शाहरुख खान को अपनी शादी में देखकर इस दुल्हन की हुई ऐसी हालत,जाने क्या है माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान को अपनी शादी में देखकर इस दुल्हन की हुई ऐसी हालत,जाने क्या है माजरा

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म जीरो के बाद से सिलवर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। एक्टर

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म जीरो के बाद से सिलवर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। एक्टर ने जीरो के बाद से कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन अब खबर है कि शाहरुख खान जल्दी ही एक एड में काम करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस एड में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री ईशा तलवार भी नजर आएंगी। 
1568721368 shahrukh khan
खबरों की मानें तो शाहरुख खान और ईशा ने एक एड शूट किया है जिसमें ईशा दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी। विज्ञापन का कॉन्सेप्ट काफी अलग बताया जा रहा है इसमें शाहरुख खान अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएंगे जबकि शाहरुख की मौजूदगी के चलते दुल्हन बनी ईशा असहज हो जाती है। ऐसा इस वजह से क्योंकि  शाहरुख खान के आते ही उनका सारा चार्म लगभग खत्म हो जाता है।
1568721529 53482480 1922380921224714 4556301230912269312 n
ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक बैंक विज्ञापन हो सकता है। हालांकि अभी तक वीडियो का एड सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस एड में शाहरुख खान अपने चार्म का मैजिक दिखाते हुए नजर आएंगे। 
1568721483 king khan
शाहरुख खान ने अपनी इस नई एड के बारे में कहा कि ऐसा किरदार निभाना काफी मजेदार था। जो अनजान है मगर माहौल के मुताबिक बड़ी अच्छी सिचुएशन में हैं। मुझे लगता है कि यह एड ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे।
1568721412 65458397 627015414485170 4697425055464182146 n
शाहरुख खान से ईशा तलवार फिल्म आर्टिकल 15 के प्रीमियर के मौके पर मुलाकात हुई थी। यह उनके लिए एक फैन मोमेंट था इतना ही नहीं उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। इस फोटो में जहां शाहरुख खान कैमरे की ओर देख रहे हैं तो ईशा शाहरुख खान को देख रही हैं। ईशा तलवार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइम में भी काम कर चुकी हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो शाहरुख खान ने फिलहाल कोई भी फिल्म साइन नहीं की हुई है। इन दिनों वह अपना फोकस प्रोडक्शन और बिहाइंड द कैमरा वर्क में लगा रहे हैं। 
1568720805 imran
तापसी पन्नू और अमिताभ को कास्ट करके उन्होंने बदला बनाई। अब उनकी अगामी वेबसीरीज बार्ड ऑफ ब्लड खूब चर्चा में है। इसमें इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।