शाहरुख खान ने बताई अपने बंगले ‘मन्नत’ की दिलचस्प बातें, सालो बाद खोलें कईं राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान ने बताई अपने बंगले ‘मन्नत’ की दिलचस्प बातें, सालो बाद खोलें कईं राज़

हाल ही में शाहरुख दिल्ली आए थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताईं हैं।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन जल्द ही शाहरुख फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले है। साथ ही किसी न किसी वजह से भी वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में शाहरुख दिल्ली आए थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताईं हैं। जो इस कार्यक्रम की लाइमलाइट बन चुका है और इस समय हर तरफ इस बात की चर्चा होनी लगी है। दरअसल, शाहरुख ने अपनी पत्नी और घर ‘मन्नत’ के बारे में कई राज़ खोलें है।
1653481079 67795149 2407154896197387 791363971610523187 n
आपको बता दें, शाहरुख एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के कार्यक्रम में दिल्ली पहुंचे थे। जहां शाहरुख ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए बताया कि घर की बॉस उनकी पत्नी गौरी खान ही हैं और घर में उन्हीं की चलती है। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा, “मेरे घर में ज्यादातर चीजें जाहिर तौर पर ‘लेडी ऑफ द हाउस’ यानि मेरी पत्नी गौरी लगवाईं है। किसी को भी घर के डिजाइन में छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं है, क्योंकि वो अपने आप में एक कमाल की डिजाइनर है। हालांकि, मुझे कुछ चीजें करने की इजाज़त है, क्योंकि मेरे अंदर उन चीजों की समझ है। मैं घर के अंदर टेक्नोलॉजी को सबसे बेहतर ढंग से समझता हूं।”
1653481096 79191080 189800605522818 7087558528913387437 n
इसके आगे इंटरव्यू में बात करते हुए शाहरुख ने मन्नत से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें भी बताईं है। उन्होंने बताया कि उनके घर में बहुत सारे टीवी हैं। जिनकी कीमत 30-40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि उनके बेडरूम में एक टीवी लगा है। इसके अलावा इब्राहिम, आर्यन और सुहाना के कमरों में भी एक-एक टीवी लगा है। शाहरुख ने अंदाज़ा लगाया कि उनके घर में कुल 11 से 12 टीवी लगे हुए है।
1653481158 126054933 666452247593049 882406286907760389 n
बता दें, वैसे शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ मुंबई में टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। लोग समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले का दीदार करते है। तो वहीं शाहरुख का बंगला ‘मन्नत’ अपनी शानदार इंटीरियर डिजाइन के लिए काफी फेमस है। लोग इंटरनेट पर भी इस बंगले की फोटोज़ सर्च करते रहते हैं। बल्कि शाहरुख खान के बंगले को लेकर फैंस के इमोशन्स ऐसे हैं कि हाल ही में सिर्फ नेम प्लेट चेंज होने पर ‘मन्नत’ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था।
1653481231 uwtmgfa5 srk007 1
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘धुनकी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं। इसके फिल्म के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।