शाहरुख खान ने इजिप्शियन फैन को भेजा खास तोहफा, मुश्किल में फंसी भारतीय की मदद की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान ने इजिप्शियन फैन को भेजा खास तोहफा, मुश्किल में फंसी भारतीय की मदद की

इकोनॉमिक्स प्रोफेशर अश्विनी देशपांडे ने ट्वीट कर बताया था कि कैसे मिस्र के एक ट्रैवल एजेंट ने शाहरुख

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। उनके जिगरी फैन शाहरुख को लेकर अपनी दीवानगी साबित भी करते हैं। 2021 के अंत में एक महिला प्रोफेसर ने ट्वीट कर बताया था कि शाहरुख खान की वजह से कैसे उनकी मदद हुई। 
1642930317 shah rukh khan
यहां शाहरुख के एक फैन ने हाल ही में कुछ ऐसा किया, जिससे हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी. अपने इसी फैन को अब शाहरुख खान ने एक खास तोहफा भेजा है। दरअसल, मिस्र में शाहरुख खान के एक फैन ने एक भारतीय प्रोफेसर की यह कहते हुए मदद की थी कि वह शाहरुख खान के देश से हैं, इसलिए उन्हें उन पर पूरा भरोसा है। SRK के इस फैन से प्रोफेसर इतनी खुश हुई कि सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात का जिक्र किया और देखते ही देखते हर तरफ शाहरुख के इस विदेशी फैन की चर्चा होने लगी।


इस वायरल कहानी ने सभी के दिल को छू लिया। शाहरुख का यह फैन मिस्र का एक ट्रैवल एजेंट है, जिसने बिना पैसे लिए एक भारतीय महिला के लिए टिकट बुक किया क्योंकि वह ‘एसआरके के देश से आई थी’। ऐसे में अब, बॉलीवुड मेगास्टार ने ट्रैवल एजेंट और उनकी बेटी को अपने ऑटोग्राफ के साथ अपनी एक तस्वीर भेजी है। 


अश्विनी देशपांडे नाम की महिला ने ट्विटर पर इस घटना का जिक्र करते हुए कहा- “मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत थी। ट्रांसफर में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने कहा- आप शाहरुख खान के देश से हैं। मुझे आप पर भरोसा है। मैं बुकिंग कर दूंगा, आप मुझे बाद में भुगतान करें। कहीं और के लिए, मैं ऐसा नहीं करूंगा। लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी”। 


इस ट्वीट के सामने आने के बाद अब शाहरुख खान ने अपने इस फैन के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। एक अन्य ट्विटर अपडेट के जरिए देशपांडे ने इस दिल को छू लेने वाली कहानी सभी के साथ साझा की। पोस्ट में लिखा था, “इस कहानी का बेहद सुखद अंत। शाहरुख खान द्वारा हस्ताक्षरित 3 तस्वीरें आज आईं, एक मिस्र के ट्रैवल एजेंट के लिए सबसे अच्छे संदेश के साथ, एक उनकी बेटी के लिए और एक मेरे लिए केतकी वर्मा धन्यवाद”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।