Yash को पछाड़ आगे निकले Shah Rukh Khan, रिलीज से पहले Pathaan ने तोड़ा KGF-2 का ये रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yash को पछाड़ आगे निकले Shah Rukh Khan, रिलीज से पहले Pathaan ने तोड़ा KGF-2 का ये रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज होने से पहले ही धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने

 बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। किंग खान की इस फिल्म की जब से घोषणा हुई है। तभी से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में काफी बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली हैं और जॉन अब्राहम पठान में विलेन के रोल में हैं। 

1673934743 pathan cast fee revealed deepika padukone shah rukh khan john abraham takes home massive paycheck 001सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने आने वाली है। ऐसे में फिल्म को लेकर रोजाना कोई ना काई खबर सामने आ रही हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने शुरु कर दिया है।

1673934752 96422631जैसा की सभी जानते है कि फिल्म पठान की एंडवास बुकिंग शुरु हो चुकी है और इसी के साथ ही रोजाना फिल्म को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। एंडवास बुकिंग के मामले में पठान आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने में लगी है। इसी बीच खबर आई है कि पठान सुपरहिट पैन इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

1673934825 yash kgf 2 fansदरअसल, शाहरुख खान स्टारर पठान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। मगर इस बार फिल्म किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में नहीं आई है, जबकि फिल्म ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में साउथ सुपरस्टार की पैन इंडिया फिल्म के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने जर्मनी  में कमाल कर दिखाया है। पठान ने जर्मनी में ओवरसीज एडवांस बुकिंग में सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है। यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 ने भी रिलीज से पहले ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

1673934859 pti12 15 2022 000237aरिपोर्ट के मुताबिक पठान ने 1.32 करोड़ की कमाई की है। तो वही केजीएफ 2 महज 1.2 करोड़ ही कमा पाई थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे है। अगर शाहरुख खान की फिल्म ऐसे ही एडवांस बुकिंग के मामले में आगे बढ़ती रही तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।

1673934883 b9ee667e63शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से पूरे चार साल बाद बादशाह एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। को आखिरी बार फिल्म जीरो में किंग खान स्क्रीन पर दिखे थे। वहीं साल 2023 में शाहरुख खान फिल्म पठान के अलावा डंकी और जवान में अहम रोल में नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।