शाहरुख खान की फिल्म जवान है इस तमिल फिल्म की कॉपी? अब डायरेक्टर के खिलाफ हुआ मुकदमा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान की फिल्म जवान है इस तमिल फिल्म की कॉपी? अब डायरेक्टर के खिलाफ हुआ मुकदमा!

अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म जवान किसी तमिल फिल्म को कॉपी करके बनाई गई है।

शाहरुख खान लम्बे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी बैक टू बैक कई फिल्मे रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। वही इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है। ये फिल्म अगले साल जून में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया है। दरअसल, अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म जवान किसी तमिल फिल्म को कॉपी करके बनाई गई है। 
1667646230 pic
अब इसी आरोप में ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दे, मणिकम नारायणन नाम के एक प्रोड्यूसर ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, इस शिकायत में दावा किया गया है कि ‘जवान’ और ‘पेरारासु’ की कहानियां एक ही हैं।
1667646209 285644098 3149813968666247 5541496698373498368 n
अब इस मामले में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के बोर्ड मेंबर्स 7 तरीक के बाद जांच करेंगे, क्योकि प्रोड्यूसर मणिकम नारायणन ने अपनी कहानी के राइट्स के लिए क्लेम किया है। 
1667646459 atlee r
आपको बता दे, एटली ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू और प्रियामणि भी हैं। वही खबर तो ये भी है कि फिल्म में एक्टर विजय और दीपिका पादुकोण भी कैमियो करेंगे।  

रिपोर्ट्स कि माने तो, शाहरुख खान ‘जवान’ में डबल रोल प्ले करने वाले है। लेकिन अब देखने ये होगा कि इस जांच के बाद क्या फैसला आता है ! क्या ‘जवान’ की कहानी सच में चोरी की है या ओरिजिनल है ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।