बॉलीवुड के किंग खान लम्बे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अगले साल शाहरुख खान की बैक टू बैक कई फिल्में आने वाली हैं। लेकिन इन दिनों शाहरुख खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान को लेकर सुर्खियां में हैं। जबसे इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज़ हुआ है ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरी हुई है। इस फिल्म को लेकर हर रोज़ नए- नए बयान सामने आ रहे हैं।
वहीं, आज ये खबर सामने आई कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। लेकिन इसी बीच शाहरुख ने इस बात का भी खुलासा किया कि 30 साल के एक्टिंग करियर में अब तक उनकी एक ख्वाहिश अधूरी है। मगर अब उनकी ये अधूरी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। आपको बता दें, सबसे खास बात ये है कि उनका ये 30 साल पुराना सपना उनकी फिल्म पठान के साथ ही पूरा होगा।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इतना कुछ पाने के बाद भी ऐसा क्या है जो शाहरुख को नहीं मिला? वो कौनसा सपना है जो अब तक अधूरा है? तो चलिए आपको बताते हैं हम शाहरुख की किस अधूरी ख्वाहिश की बात कर रहे हैं। दरअसल, शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स का पुराना नाता रहा है। खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने उन्हें रोमांस का बादशाह बनाया।
एक्टर ने ये भी बताया था कि पहले वो एक एक्शन फिल्म में काम करने वाले थे, जिसपर आदित्य चोपड़ा ने काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन फिर अचानक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बनाने की बात सामने आई और उन्होंने एक्शन फिल्म छोड़ इसके लिए हामी भर दी। ऐसे में एक्टर का एक्शन फिल्म करने का सपना अधूरा रह गया।
वहीं, अब यशराज के बैनर तले बनी एक्शन फिल्म पठान से शाहरुख खान का ये 30 साल पुराना सपना अब पूरा होगा। आपको बता दें, ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, जिसमें शाहरुख खान एक्शन करते नजर आएंगे।