किंग खान फिल्म जीरो का प्रमोशन करेंगे बिग बॉस शो में, सलमान-Shahrukh Khan मचाएंगे धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किंग खान फिल्म जीरो का प्रमोशन करेंगे बिग बॉस शो में, सलमान-Shahrukh Khan मचाएंगे धूम

बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan अपनी आने वाली फिल्म जीरो के लिए कोई भी कसर नहीं छोडऩा

बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan अपनी आने वाली फिल्म जीरो के लिए कोई भी कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं यही वजह है कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए रिएलिटी शोज में जा रहे हैं।

Anushka Sharma Shah Rukh Khan and Katrina Kaif at trailer launch of their upcoming film Zero 1541245071

खबर तो अब यह आ रही है कि शाहरुख खान बिग बॉस 12 के सेट पर सलमान खान के साथ धमाल करते हुए आएंगे नजर। बता दें कि शाहरुख अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस 12 के शो में आ रहे हैं।

Shahrukh Khan आएंगे बिग बॉस के घर में

51 SRK 5

सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में Shahrukh Khan जल्द ही बहुत बड़ा धमाल करने वाले हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक, शाहरुख 24 और 25 नवंबर को टेलिकास्ट होने वाले वीकेंड के वार के दौरान शो में अपने जलवे बिखेरेंगे।

Zero Promotion

बिग बॉस शो में जब भी शाहरुख आते हैं तो तब शो की टीआरपी बढ़ जाती है क्योंकि शाहरुख सलमान खान के साथ मिलकर सेट पर बहुत मस्ती करते हैं।

rani mukerji advice to salman khan to forget marriage have kids watch video

बिग बॉस शो से पहले शाहरुख खान रानी मुखर्जी के साथ दस का दम में पहुंचे थे और उस समय उस शो की टीआरपी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी।

बिग बॉस शो की टीआरपी बढ़ा सकते हैं Shahrukh Khan

Times Now

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से बिग बॉस शो की टीआरपी गिरती जा रही थी जिसकी वजह से शो मेकर्स चिंता में हैं लेकिन अब इस शो में Shahrukh Khan की एंट्री की जाएगी।

manzero 1536131359 1541220836

शाहरुख आएंगे तो अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए लेकिन इसी दौरान इसकी टीआरपी भी बढ़ सकती है ऐसा मेकर्स का कहना है। अब देखते हैं शाहरुख का करिश्मा इस शो में चलता है या नहीं मगर सलमान और शाहरुख की मस्ती आपको खूब एंटरटेन करेगी इसकी तो पूरी गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।