आर्यन खान पर पैनी नजर रखने की तैयारी में शाहरुख खान, बेटे की सुरक्षा के लिए उठाया ये बड़ा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान पर पैनी नजर रखने की तैयारी में शाहरुख खान, बेटे की सुरक्षा के लिए उठाया ये बड़ा कदम

बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए शनिवार 30 अक्टूबर का दिन खास रहा। ड्रग्स

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आखिरकार चैन की सांस ली है। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आए फिल्म स्टार शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान बीते दिन ही घर पहुंचे हैं। ड्रग्स मामले में एनसीबी की गिरफ्त में आए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने बमुश्किल जमानत दी है। जिसके बाद उन्हें जेल से निकले में भी पूरे 2 दिन लग गए। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरूवार 28 अक्टूबर को आर्यन खान को 14 शर्तों के साथ जमानत दी थी। जिसके बाद कागजी कार्रवाई में देरी की वजह से आर्यन खान 30 अक्टूबर की सुबह मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर निकल पाए। 
1635676854 aryankhan 1000
वहीं 25 दिन बाद घर वापस आने पर अब शाह रुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन की सुरक्षा को देखते हुआ बड़ा फैसला किया है। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार आर्यन खान की सुरक्षा को देखते हुए अब शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड उनके साथ रहेंगे और अभिनेता को आर्यन खान की जानकारी देंगे।
1635676875 1438009335 1 thumbnail
शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो हर समय अभिनेता के साथ साये की तरह रहते हैं, लेकिन अब वह आर्यन खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बन गए हैं। रवि सिंह हर समय आर्यन खान के साथ रहेंगे, चाहे वह कहीं भी जाते हैं या कुछ भी करते हैं। शाह रुख खान के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से शाह रुख खान काफी हैरान हैं। उन्हें लगता है कि अगर रवि सिंह आर्यन के साथ होते तो शायद चीजें इस स्तर पर नहीं जातीं।
1635676885 955380 shah rukh khan bodyguard editor
इतना ही नहीं, अब से शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान को कुछ महीनों के लिए घर पर ही रखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन खान के दोस्तों से मिलने, पार्टियों में हिस्सा लेने और नाइट-आउट पर बैन लगा दिया है।
1635676926 aryankhanncb 1633245568
बता दें कि शाहरुख खान का पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह बीते दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल के बाहर आर्यन खान को लेने के लिए भी पहुंचा था। इस दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को घर लाने के लिए कारों के एक बड़े काफिले के साथ पहुंचे थे। रवि सिंह ने इस दौरान बेहद मुस्तैदी से आर्यन खान को जेल से बाहर निकाला था। जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।