शाहरुख खान हुए फरहान अख्तर के कायल, 'तूफान' देखकर की जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान हुए फरहान अख्तर के कायल, ‘तूफान’ देखकर की जमकर तारीफ

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ काफी ज्यादा पसंद आई है। ऐसे में शाहरुख

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ काफी ज्यादा पसंद आई है। ऐसे में शाहरुख ने फिल्म और फरहान अख्तर की सोशल मीडिया के जरिये की है। खास बात  फरहान अख्तर की इस फिल्म को दर्शकों के साथ- साथ इंडस्ट्री से भी खूब सारा प्यार मिल रहा है। फरहान अख्तर की फिल्म‘तूफान’16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर‘अमेजॉन प्राइम वीडियो’पर रिलीज की गई है। फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है।   
1626515792 12
शाहरुख ने फिल्म तूफान और फरहान अख्तर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया  है। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फरहान की फिल्म‘तूफान’का रिव्यू करते हुए लिखा है, ‘मेरे दोस्त फरहान अख्तर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा को उनकी नई फिल्म‘तूफान’के लिए ढ़र सारी शुभकामनाएं। कुछ दिन पहले मुझे इस फिल्म को देखने का सौभाज्ञ प्राप्त हुआ है। यह फिल्म बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को लेकर मेरा रिव्यू यही है कि हम सभी को‘तूफान’जैसी फिल्म बनाने की कोशिश करनी चाहिए और इस तरह की फिल्में ज्यादा से ज्यादा बननी चाहिए।

 तूफान की कहानी…
 इस फिल्म की कहानी में अजीज अली यानी (फरहान अख्तर) डोंगरी का गुंडा है, मगर दिल का अच्छा है। अजीज की डॉक्टर अनन्या प्रभु (मृणाल ठाकुर) से मुलाकात होती है , इसके बाद गुंडा अज्जू, बॉक्सर अजीज अली बनने की राह पर चल देता है। इस रास्ते में उसको साथ मिलता है कोच नाना प्रभु (परेश रावल) का। 
1626515801 13
एक्टर का कमबैक
मालूम हो फिल्म पठान से शाहरुख खान कभी लंबे वक्त बाद कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख-दीपिका के साथ जॉन अब्राहम नजर आएंगे, जो विलेन के किरदार में दिखेंगे। वहीं आखिरी बार एक्टर फिल्म जीरो में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।