Suhana Khan ने बॉडीकॉन ड्रेस में ढ़ाया कहर, पापा Shahrukh Khan ने कॉमेंट कर खोल दी बेटी की पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suhana Khan ने बॉडीकॉन ड्रेस में ढ़ाया कहर, पापा Shahrukh Khan ने कॉमेंट कर खोल दी बेटी की पोल

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान की हाल में ही दुबई से शानदार तस्वीरें सामने

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से मैनेज करते हैं। किंग खान अपने बच्चों के बेहद करीब हैं और अक्सर ही उन पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर भी शाहरुख अपने बच्चों की पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं।
1674545913 efebfb
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं। पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मगर इसी बीच किंग खान का एक कॉमेंट चर्चा का विषय बन गया है जो उन्होंने अपनी बेटी सुहाना की पोस्ट पर किया है। अपने कॉमेंट में एक्टर खुद अपनी बेटी की पोल खोलते दिख रहे हैं।
1674546039 300563013 182067524293967 50738474177508698 n
दरअसल, पिछले दिनों सुहाना खान दुबई में हुए एक प्रोग्राम में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी मां गौरी खान और दोस्त शनाया कपूर भी उनके साथ मौजूद थी। अब इस इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें सुहाना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब ऐसा कैसे हो सकता है कि सुहाना कोई फोटो पोस्ट करें और उस पर उनके डैड शाहरुख का कोई कॉमेंट ना आए।
1674546056 189405253 2948949892052282 5087490580486326569 n
सुहाना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की। सुहाना ने एक फोटो में हॉल्टर नेक का ब्लैक गाउन पहना हुआ है और दूसरी फोटो में स्टारकिड ने पिंक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। सुहाना की इस पोस्ट पर उनके दोस्तों के अलावा पापा किंग खान का कॉमेंट सुर्खिया बटोर रहा है।

शाहरुख ने अपनी लाडली की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘बेहद खूबसूरत बेबी, आप घर में जो पायजामा पहनती हैं, उसके बिल्कुल अपोसिट लग रही हैं।’ पापा के इस कॉमेंट पर सुहाना ने रिप्लाई देते हुए थैक्स कहा है। शाहरुख के इस फनी कॉमेंट पर सबकी नजरें अटक गई है कि कैसे वो खुद अपनी बेटी की पोल खोल रहे हैं।
1674546122 screenshot 1
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के अलावा उनके पास दो और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है जिसमें तापसी पन्नू के साथ डंकी और नयनतारा के साथ जवान शामिल है। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं और जवान साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बन रही है। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक्टर ने शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।