राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने किया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने किंग खान यानी शाहरुख खान को राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने किंग खान यानी शाहरुख खान को राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा को करने की सलाह दी थी। लेकिन कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि शाहरुख खान ने यह फिल्म करने से मना कर दिया है और उनकी जगह इस फिल्म में उरी अभिनेता विकी कौशल काम कर रहे हैं।

salute aamir khan shah rukh khan rakesh sharma images stills photos

विकी कौशल और राजकुमार का नाम जुड़ चुका है इस फिल्म में

rajkummar rao vicky kaushal take this

फिल्म सारे जहां से अच्छा को जब शाहरुख खान ने डेट की वजह से करने से मना कर दिया था तो उसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों के नाम इस फिल्म के साथ जुड़े थे। शाहरुख खान के मना करने के बाद सबसे पहले उरी के अभिनेता विकी कौशल का नाम उसके बाद राजकुमार राव और फिर आखिरी में कार्तिक आर्यन का नाम आया लेकिन कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में अपने ना होने की पुष्टि कर दी है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।

kartik Aaryan

लेकिन इन सब अफवाहों के बीच में शाहरुख खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म को लेकर खुद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह अभी भी इस फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं। और यह फिल्म कर रहे हैं।

शाहरुख खान कर रहे हैं राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म

16 2 1

शाहरुख खान ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा है वह शुरुआत से ही इस फिल्म के साथ जुड़े हुए थे। और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में भी बात की है। फिल्मफेयर को इंटरव्यू देते हुए शाहरुख खान ने कहा, इस फिल्म की कहानी एक सच्चे हीरो की है। अब मेरे लिए ये चैलेंज है कि मैं कैसे ही फिल्म में इस किरदार में सच्चाई कैसे लाऊं। क्या मैं उनकी नकल कर सकता हूं? क्या मैं उनकी मिमिट कर सकता हूं? क्या मुझे सिर्फ अपनी भावनाएं सही रखनी है? क्या मैं उनकी अनुमति से थोड़ा सा उनके किरदार में बदलाव कर सकता हूं?

49302083 227614181521719 6668649801991881560 n

Screenshot 24 1

शाहरुख खान ने आगे कहा, दुर्भाग्य से हम कभी-कभी गायन, नृत्य और झगड़े की वजह से अभिनय कम कर देते हैं। मैं इस पर ध्यान नहीं देता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे पता था कि वहां बहुत कुछ था इसलिए एक अभिनेता के रूप में हां, मैं अब बहुत बेहतर कर सकता हूं।

shahrukh khan don 3 news out read details

शाहरुख से पहले यह फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और उन्होंने इस फिल्म के लिए शाहरुख का नाम अप्रोच किया था। इसकेसाथ ही यह खबरें भी आ रही हैं कि शाहरुख खान फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।