श्वेता बच्चन के बेटे संग डिनर करने पहुंची शाहरूख खान की लाडली, फैंस ने काइली जेनर से कर दी सुहाना की तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता बच्चन के बेटे संग डिनर करने पहुंची शाहरूख खान की लाडली, फैंस ने काइली जेनर से कर दी सुहाना की तुलना

फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाले सुहाना और अगस्त्य नंदा को साथ में डिनर करते देखा गया।

ब़ॉलीवुड
इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर तो
चर्चा में बने ही है, लेकिन इससे ज्यादा लाइमलाइट उनकी बेटी सुहाना खान बटोर रही
है जो फिल्म
द आर्चीज
से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है जिसमें वो अगस्त्य नंदा के साथ डिनर डेट एंजॉय करती नजर आ रही है।

1659511465 280597461 750895426226227 3097215242451806028 n

द आर्चीज
से सिर्फ सुहाना और
अगस्त्य नंदा ही नहीं , बल्कि  खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू
करने जा रही हैं। इस फिल्म में अगस्त्य ‘आर्ची’ की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं, सुहाना ‘वेरोनिका’ और खुशी कपूर ‘बेट्टी’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का प्रीमियर अगले
साल नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।

फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाले सुहाना और
अगस्त्य नंदा को साथ में डिनर करते देखा गया। इस दौरान अगस्त्य की मां श्वेता
बच्चन और उनकी दोस्त काजल आनंद भी उनके साथ दिखाई दिए। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो
वायरल हो रहा है जिसमें यह सभी डिनर करने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आ
रहे हैं। सुहाना ने जहां ब्लैक क्रॉप टॉप और ढीले डेनिम कैरी किया हुआ था, वहीं अगस्त्य
नंदा ब्लैक कलर के कैजुअल आटफिट में नजर आए।

1659511515 screenshot 1

1659511522 screenshot 7


वायरल हो रहे इस
वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और कमेंट करके अपना प्यार लुटा रहे है। एक
यूजर को श्वेता नंदा का सुहाना का हाथ पकड़कर उनको कार तक ले जाने का अंदाज काफी
पसंद आया तो वहीं, वीडियो में सुहाना का कूल अंदाज देखकर कुछ लोगों को तो सुहाना काइली
जेनर की तरह लगने लगी।  

 1659511535 suhana khan on navya nanda pic


सुहाना खान और अगस्त्य नंदा तो फिल्म
द आर्चीज‘ से अपना डेब्यू करने जा रहे है, लेकिन बात करें अगस्त्य की बड़ी बहन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या
नवेली नंदा की तो, उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में अपना फिल्मी डेब्यू करने पर कोई
विचार नहीं किया है। बता दे कि सुहाना और नव्या आपस में काफी अच्छे दोस्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।