आज किंग खान के नाम से मशहूर Shahrukh Khan को इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। इन 30 सालों में शाहरुख़ ने काफी कुछ देखा है। शाहरुख़ खान इंडिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख़ खान का विवादों से सामना कम ही होता है।
बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khanको बॉलीवुड के सबसे सेंसिबल एक्टर्स में गिना जाता है। 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख़ खान कई बड़े विवादों में फंसे हैं जिनकी वजह से उनकी छवि खराब हुई थी। लेकिन इन 30 सालों में कुछ ऐसे विवाद हुए हैं जिनकी वजह से शाहरुख़ की काफी बदनामी हुई थी। आइये आपको बताते हैं
1.वानखेड़े स्टेडियम का किस्सा
साल 2012 में आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Shahrukh Khan पर वहां के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और गाली देने के आरोप लगाया। बता दें कि उस वक्त शाहरुख नशे में थे। उन्हें स्टेडियम में ना आने के लिए 5 साल का बैन भी लगा दिया गया था।
2.शिरीष कुंदर को मारा चांटा
संजय दत्त की फिल्म ‘अग्निपथ’ की पार्टी में Shahrukh Khan ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था। उस समय फरहा ने रिपोर्ट्स को एसएमएस कर कहा था कि शाहरुख हमेशा यह कहते थे कि किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए मार-पीट का तरीका सबसे बुरा होता है। मुझे दुख है कि शाहरुख ने खुद ऐसा किया।
3. शाहरुख खान और सलमान खान के बीच लड़ाई
कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान Shahrukh Khan और सलमान खान के बीच लड़ाई हो गई। बोला जाता है कि शाहरुख ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड एश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ गलत बातें कही जिससे सलमान नाराज हुए ।
4. खुले आम की स्मोकिंग
शाहरुख खान को कई बार पब्लिक प्लेसेज में स्मोकिंग करते हुए देखा गया है। जब उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टोडियम में खुलेआम स्मोकिंग की तब उनके खिलाफ एफआईआर दर्द कराई गई थी ।
5.शाहरुख को न्यू जर्सी के एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोका
साल 2009 के अग्सत में Shahrukh Khan को न्यू जर्सी के एयरपोर्ट पर उनके सरनेम की वजह से दो घंटे तक रोका गया था । इस बारे में शाहरुख ने कहा था कि जब भी मैं घमंड मैं आ जाता हूं, जब मैं अमेरीका के ट्रिप पर जाता हूं।इमिग्रेशन वाले मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं ।