परदे के पीछे Shahrukh Khan की हिट फिल्मों के ऐसे सीन जो कभी नहीं देखें होंगे आपने ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परदे के पीछे Shahrukh Khan की हिट फिल्मों के ऐसे सीन जो कभी नहीं देखें होंगे आपने !

Shahrukh Khan की ब्लाक बस्टर फिल्मों से कुछ ऐसे ही सीन्स की इनसाइड स्टोरी निकल कर लाये है।

बॉलीवुड स्टार Shahrukh Khan को किंग ऑफ़ रोमांस कहा जाता है और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से भी ये मशहूर है। ऐसा इसलिए की अपने लम्बे करियर में इन्होने अपने अभिनय के दम जो स्टारडम कमाया है वो हर किसी के बस की बात नहीं है। इनके लाखों करोड़ों फैन्स है जो इनकी फिल्म देखते हुए शानदार सीन्स पर सीटियाँ मारते नजर आते है। आज हम आपके लिए Shahrukh Khan की ब्लाक बस्टर फिल्मों से कुछ ऐसे ही सीन्स की इनसाइड स्टोरी निकल कर लाये है। परदे पर तो आपने इन सीन्स को खूब एन्जॉय किया होगा आईये देखते है शूटिंग के वक्त कैसा था माहौल।

परदे के पीछे Shahrukh Khan

10. देवदास

Shahrukh Khanफिल्म देवदास को आपने खूब पसंद किया होगा उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का ये सीन है जब Shahrukh Khan डायरेक्टर से सीन समझने की कोशिश कर रहे है।

09.जब तक है जान

Shahrukh Khanये सीन फिल्म जब तक है जान का है जिसमे छल्ला गाने को फिल्माते समय डायरेक्टर यश चोपड़ा शाहरुख़ और कटरीना को सीन समझा रहे है।

08.पहेली

Shahrukh Khanये सीन फिल्म पहेली का है और इसमें Shahrukh Khan और अमिताभ एक महत्वपूर्ण सीन को फिल्माने के बाद स्क्रीन पर उसे एन्जॉय कर रहे है।

07.रा-वन

Shahrukh Khanफिल्म रा-वन का ये सीन एक खतरनाक स्टंट को फिल्माने के दौरान का शॉट है। इस फिल्म में शारुख खतरनाक स्टंट करते नजर आये थे।

06.कुछ कुछ होता है

Shahrukh Khanये सीन ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का है जिसमे Shahrukh Khan यानी  राहुल और अंजलि आलग हो रहे है। इस इमोशनल सीन को करन जौहर फिल्मा रहे है।

05.दिलवाले

Shahrukh Khanफिल्म दिलवाले के इस सीन में काजल को अगले शॉट के लिए तैयार किया जा रहा है और शाहरुख उनसे मस्ती करते नजर आ रहे है।

04.स्वदेस

Shahrukh Khanहिट फिल्म स्वदेस के इस सीन में Shahrukh Khan कैमरे के पीछे है और आशुतोष गोवारिकर के शॉट को शूट कर दिया।

03.परदेस

Shahrukh Khanपरदेस फिल्म के इस सीन में डायरेक्टर सुभाष घई शाहरुख़ और महिमा चौधरी को सीन समझाते नजर आ रहे है।

02.जब तक है जान

Shahrukh Khanफिल्म जब तक है जान के इस शॉट में Shahrukh Khan और कटरीना के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा है और शाहरुख़ कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के साथ मस्ती करते दिख रहे है।

01.मैं हूँ ना की

Shahrukh Khanफिल्म ‘मैं हूँ ना की शूटिंग’ के दौरान ये शॉट लिया गया जिसमे शाहरुख़ एक चैन स्मोकर होने के बावजूद अपनी स्पेशल मसाज देते नजर आ रहे है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।