नयनतारा और विघ्नेश शिवन चेन्नई के महाबलीपुरम में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की शादी का बज़ काफी दिनों से बना हुआ है। दोनों ने एक दूसरे को सात साल तक डेट करने के बाद आज 9 जून को सात फेरे ले लिए हैं। साथ ही इस कपल की फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी है, जो खुद नयनतारा ने शेयर की है।
इस शादी से जुड़ी कईं खबरें भी सामने आ रहीं है। तो इसी बीच शाहरुख से जुड़ी एक खबर सामने आई है। बता दें, शाहरुख चेन्नई में शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। और साथ ही इस कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए नेक काम करने का भी फैसला किया है।
आपको बता दें, नयनतारा और विग्नेश की शादी में तमाम बड़े सितारों ने दस्तक दी है। जैसे चिरंजीवी, रजनीकांत और कमल हासन। इन सबके बीच एक बड़ा नाम बॉलीवुड की तरफ से शाहरुख खान का भी आया है। लेकिन लोग असमंजस में भी थे कि शाहरुख शादी में आ रहें हैं या नहीं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर आईं फोटोज़ ने इस बात को कंफर्म कर दिया है। बता दें, शाहरुख खान को कोविड होने की भी खबर सामने आई थी लेकिन न ही उनकी टीम और न ही खुद शाहरुख खान ने इस बात को कंफर्म किया।
साथ ही अब ये कपल अपनी वेडिंग को लोगों के बीच काफी यादगार भी बनाना चाहते है। उन्होंने नेक काम करने का फैसला किया कि वो 18000 बच्चों और एक लाख तमिलनाडु के लोगों का पेट भरेंगे। ये उनके लिए एक बड़ा दिन है, नयनतारा और विग्नेश की तरफ से लिए गए इस फैसले से फैंस काफी खुश नज़र आ रहें हैं। और साथ ही लोग दोनो को बधाई देने के साथ-साथ जमकर तारीफें भी कर रहें हैं।
बता दें, 18000 बच्चों और एक लाख गरीब लोगों का पेट भरना सच में किसी नेक काम से कम नहीं है। ये दिन उनके लिए बड़ा और यादगार होने वाला है। तो वहीं इस कपल की शादी की रस्में भी सुबह ही शुरू हो गई थीं, जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि वो एक-दूसरे के हो चुके हैं।