इस वजह से पिछले 24 सालों से एक दुसरे ने नाराज़ थे सनी देओल और शाहरुख़ खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से पिछले 24 सालों से एक दुसरे ने नाराज़ थे सनी देओल और शाहरुख़ खान

NULL

सनी देओल के नयी फिल्म ‘पोस्टर बॉय’ परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है तो उनके बारे में बात करना बनता ही है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में एक सनी देओल अब भले ही कम ही नज़र आते हो पर एक समय था जब वो बॉलीवुड में टॉप पर थे। हमेशा शांत और विवादों में न पड़ने वाली छवि के साथ सनी ने अब तक अपना बॉलीवुड करियर जारी रखा है।

5 44लेकिन आपको बता दें की बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे सनी देओल का शाहरुख़ खान से ऐसा मनमुटाव रहा है की पिछले 24 साल में ये दो स्टार एक फिल्म के बाद कभी एक साथ नज़र नहीं आये। जी हाँ आपको पता होगा की शाहरुख़ खान के बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘डर’ फिल्म से की थी जिसमे सनी देओल लीड हीरो थे।

1 84इस फिल्म में शाहरुख़ भले ही विलेन के किरदार में थे पर उनका रोल उतना ही महत्वपूर्ण था जितना की सनी देओल का। सनी देओल एक स्थापित कलाकार थे तो अपने सामने एक न्यूकमर शाहरुख़ खान को इतनी अहमियत मिलना उन्हें अच्छा नहीं लगा।

4 45आपको बता दें की जब फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने सनी को इस बारे में जानकारी दी तो उन्हें महसूस हुआ की शाहरुख़ खान का किरदार उनसे ज्यादा मजबूत है तो वो यशराज से नाराज हो गए और शाहरुख को भी नापसंद करने लगे थे।

3 47अब हमेशा खुश और शांतिप्रिय लगने वाले सनी की नाराज़गी का आलम देखिये की डर फिल्म के बाद उन्होंने कभी शाहरुख़ खान से अपने रिश्ते नहीं सुधारे और न कभी यशराज बैनर तले कोई फिल्म की।

2 50बताया जाता है की फिल्म के एक सीन को लेकर वो यश चोपड़ा से कुछ कह नहीं पा रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों हाथ अपनी जींस की पैंट में डाले और जींस नीचे तक फाड़ डाली और उन्हें पता भी नहीं चला। लेकिन हाल के दिनों में इन दो सुपर स्टारों के बीच कड़वाहट थोड़ी कम होती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।