शाहरुख खान छोटे बेटे अबराम के साथ बेटी सुहाना को एयरपोर्ट सी ऑफ करने पहुंचे,'पठान' के नए लुक में दिखे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान छोटे बेटे अबराम के साथ बेटी सुहाना को एयरपोर्ट सी ऑफ करने पहुंचे,’पठान’ के नए लुक में दिखे एक्टर

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बेशक अभी तक फिल्मी दुनिया में एंट्री नहीं

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने बेशक अभी तक फिल्मी दुनिया में एंट्री नहीं की हो,मगर सुहाना की चर्चा अभी से ही बड़ी एक्ट्रेसेस से ज्यादा होती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुहाना खान की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। तभी तो आए दिन सुहाना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। 
1611996834 11
वीडियो में सुहाना अपने पापा शाहरुख खान और छोटे भाई अबराम के साथ रेड कलर की कार में दिखाई दे रही हैं। शाहरुख और उनके बच्चों का यह वीडियो उस वक्त का है जब अभिनेता अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोडऩे के  लिए पहुंचे थे।
1611996653 10 
वैसे वीडियो में आप देख सकते हैं अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के नए लुक में दिखाई दिए हैं। वहीं अब उनका यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही शाहरुख खान की इस नई कार की भी खूब चर्चा हो रही है। बता दें शाहरुख खान बीती रोज देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। 
1611997292 12
इस दौरान शाहरुख खान बेटी सुहाना खान और छोटा बेटा अबराम खान नई चमचमाती रेड कार में एयरपोर्ट पहुंचे थे। दरअसल किंग खान अपनी बेटी सुहाना को सी ऑफ करने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। 

मालूम हो कोरोना कहर में लागू हुए लॉकडाउन के वक्त सुहाना न्यूयॉर्क से मुंबई वापस आई थीं और तब से सुहाना मुंबई में है। लेकिन अब यह स्टारकिड अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए वापस विदेश के लिए निकल गई हैं। बता दें सुहाना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं। वहीं हाल ही में सुहाना ने अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को भी पब्लिक किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।