ShahRukh Khan ने अमीरी के मामले में हॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ा, लिस्ट में हासिल किया ये पायदान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ShahRukh Khan ने अमीरी के मामले में हॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ा, लिस्ट में हासिल किया ये पायदान!

अब SRK नाम, काम और फैन के अलावा दौलत और शोहरत में भी सबसे आगे निकल गए हैं।

बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान एक बार फिर बाज़ीगर बन गए हैं। उन्होंने अब एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसके बाद वो इंडिया को तो प्राउड फील करवा ही रहे है, साथ ही सुर्खियों में भी छा गए हैं। दरअसल, हाल ही में एक ऐसी लिस्ट सामने आई है जिसमें शाहरुख खान का नाम तो शुमार है ही, साथ ही उन्होंने अब हॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हस्तियों को भी पीछे छोड़ दिया है। 
1673351680 shah rukh khan dulhe raja main
रिपोर्ट्स की मानें तो, अब SRK नाम, काम और फैन के अलावा दौलत और शोहरत में भी सबसे आगे निकल गए हैं। ऐसा एक लिस्ट का कहना है। आपको बता दें, हाल ही में दुनियाभर के अमीर एक्टर्स की एक लिस्ट सामने आई, जिसमें एक्टर का नाम भी था और वो कई बड़े सुपरस्टार्स को पछाड़ आगे निकल गए। इससे साफ है कि शाहरुख ने बेशूमार प्यार की तो दौलत कमाई ही है लेकिन इसके साथ वो असल कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल गए हैं। 

अब बॉलीवुड के बादशाह ने पूरी दुनिया के एक्टर्स में सबसे ज्यादा अमीर होने का तमग़ा भी हासिल कर लिया है। अब शाहरुख खान दुनियाभर के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। World of Statistics के ट्विटर अकाउंट पर दुनिया के 8 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट शेयर की गई जिसमें शाहरुख खान ने चौथा पायदान हासिल किया है। चौथा नंबर पाकर उन्होंने Tom Cruise और Jackie Chan को भी पीछे छोड़ दिया। 

1673352152 untitled(3)
आपको बता दें, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं 620 मिलियन डॉलर यानी 5 हजार 90 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉम क्रूज इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। तो वहीं, हॉलीवुड स्टार जैकी चैन 520 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
1673351695 shahrukh khan
वहीं, बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो शाहरुख खान लामय ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। जल्द ही उनकी फिल्म पठान रिलीज़ होगी, जो इन दिनों विवादों में बनी हुई है। इसके अलावा डंकी और जवान भी भी एक्टर नज़र आने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।