आज यानि 26 जून को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के खास अवसर पर उनके फैंस और करीबी उन्हें इंटरनेट पर ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं। वैसे किंग खान ने अपनी जिंदगी के इन 27 साल में कई यादगार किरदार अदा किए है। जिससे की उनकी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लंबी फैन फॉलोइंग है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे होने के बाद शाहरुख खान ने एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। वहीं भारत में ट्विटर पर #27GoldenYearsOfSRK ट्रेंड हो रहा है।
बता दें कि शाहरुख खान को बॉलीवुड में 27 साल पूरे करने पर लगातार खूब बधाई मिल रही है। अपने फैंस और करीबी का किंग खान ने बेहद खास अंदाज में शुक्रिया अदा भी किया है। शाहरुख खान ने इंटरनेट पर एक बेहद खास वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की पहली फिल्म दवाना का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया है।
इस स्पेशल वीडियो में किंग खान बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म दीवाना का हिट सॉन्ग ‘कोई ना कोई चाहिए’ चल रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना जो 25 जून 1992 को बड़े पर्दे पर आई थी।
इतना ही नहीं शाहरुख खान उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत की और फिर बाद में उन्हें रोमांटिक हीरो के तौर पर एक अलग ही पहचान मिल गई। शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे रोमांटिक रोल अदा किए किए हैं। जिनके फैंस आज तक भी दीवाने हैं।
बॉलीवुड जगत में एक से एक सुपरहिट फिल्म देने वाले शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी जिसमें वो कैटरीना कैफ और अनुष्का के साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अपना जादू नहीं चला पाई थी।