किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री में किये 27 साल पूरे, एक बार फिर किया डेब्यू फिल्म का आइकॉनिक सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री में किये 27 साल पूरे, एक बार फिर किया डेब्यू फिल्म का आइकॉनिक सीन

आज यानि 26 जून को बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan ने हिंदी इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर

आज यानि 26 जून को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के  खास अवसर पर उनके फैंस और करीबी उन्हें इंटरनेट पर ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं। वैसे किंग खान ने अपनी जिंदगी के इन 27 साल में कई यादगार किरदार अदा किए है। जिससे की उनकी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लंबी फैन फॉलोइंग है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे होने के बाद शाहरुख खान ने एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। वहीं भारत में ट्विटर पर #27GoldenYearsOfSRK ट्रेंड हो रहा है।
1561556187 53482480 1922380921224714 4556301230912269312 n
बता दें कि शाहरुख खान को बॉलीवुड में 27 साल पूरे करने पर लगातार खूब बधाई मिल रही है।  अपने फैंस और करीबी का किंग खान ने बेहद खास अंदाज में शुक्रिया अदा भी किया है। शाहरुख खान ने इंटरनेट पर एक बेहद खास वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की पहली फिल्म दवाना का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया है।


    

इस स्पेशल वीडियो में किंग खान बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म दीवाना का हिट सॉन्ग ‘कोई ना कोई चाहिए’ चल रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना जो 25 जून 1992 को बड़े पर्दे पर आई थी। 
1561556276 64430129 1056165704581720 109628684577698810 n
इतना ही नहीं शाहरुख खान उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत की और फिर बाद में उन्हें रोमांटिक हीरो के तौर पर एक अलग ही पहचान मिल गई। शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे रोमांटिक रोल अदा किए किए हैं। जिनके फैंस आज तक भी दीवाने हैं। 
बॉलीवुड जगत में एक से एक सुपरहिट फिल्म देने वाले शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी जिसमें वो कैटरीना कैफ और अनुष्का के साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अपना जादू नहीं चला पाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।