Devdas के सेट पर घायल हुए Shahrukh, लेकिन शूटिंग नहीं रोकी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Devdas के सेट पर घायल हुए Shahrukh, लेकिन शूटिंग नहीं रोकी!

शाहरुख को लगी चोट, देवदास की शूटिंग नहीं रुकी

2002 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘देवदास’ के सेट पर शाहरुख खान घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी। शाहरुख, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बना दिया। फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी थी।

आपको याद दिला दें, फिल्म ‘देवदास’ 2002 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास का किरदार निभाया था — एक ऐसा प्रेमी जो अपने प्यार को खोने के बाद शराब में डूब जाता है। ये फिल्म ना सिर्फ एक लव स्टोरी थी, बल्कि एक इमोशनल जर्नी भी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सिकंदर खेर ने इस बात का किया जिक्र

लेकिन आज हम उस अनुभव की बात करेंगे जो सिकंदर खेर ने फिल्म के सेट पर जिया। हाल ही में ‘Tape A Tale’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर सिकंदर खेर ने देवदास की शूटिंग से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि जब वो इस फिल्म के सेट पर अस्सिटेंट डायरेक्टर थे, तब उन्हें कैमरा संभालने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में शाहरुख खान ने उन्हें एक हैंडीकैम सेटअप गिफ्ट किया, जिससे उन्होंने लगभग 22 घंटे तक शूटिंग की। एक सुपरस्टार जो खुद शूटिंग में बिजी है, लेकिन फिर भी अपने साथ काम कर रहे एक जूनियर की मदद करने के लिए वक्त निकालता है। यही तो बात है शाहरुख खान की जो उन्हें सबसे अलग बनाती है।

एक और दिलचस्प किस्सा शेयर किया

फिल्म के एक सीन में शाहरुख को बोतलें तोड़नी थीं, और इस दौरान उनकी उंगली कट गई थी। ये पूरा सीन सिकंदर ने ही शूट किया था। वो बताते हैं कि उस वक्त उन्होंने देखा कि शाहरुख कितने प्रोफेशनल हैं। उंगली कटने के बावजूद वो बिना रुके सीन पूरा करते रहे। सिर्फ

इतना ही नहीं, सिकंदर कहते हैं कि उन्होंने शाहरुख खान से बहुत कुछ सीखा – मेहनत, समर्पण और सबसे बड़ी बात, इंसानियत। वो कहते हैं, “शाहरुख खान जैसा मेहनती एक्टर मैंने नहीं देखा। वो न सिर्फ बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी हैं।” सिकंदर बताते हैं कि शाहरुख खान इतने सिक्योर एक्टर हैं कि वो अपनी लाइन तक दूसरे कलाकार को दे देते हैं ताकि सीन और बेहतर बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।