शाहरूख की अंग्रेजी पर चले ट्रोल.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरूख की अंग्रेजी पर चले ट्रोल….

NULL

DU के ऑनलाइन पोर्टल के हेड- मिल्हाज हुसैन का कहना है कि शाहरुख का यह एडमिशन फॉर्म सही है और इसको सोशल मीडिया पर इसलिए डाला गया ताकि कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को इससे एक नयी उम्मीद मिले और साथ -साथ वह इस इंस्प‍िरेशन के साथ खुद को किसी से कम न समझे कुछ समय पहले ही शाहरुख खान का हंस राज कॉलेज का एडमिशन फॉर्म सामने आया है उस फॉर्म में अंग्रेजी में नंबर कम होने की वजह से यह वायरल हो गया। शाहरुख खान को इंग्ल‍िश में 51 नंबर मिले हैं शाहरुख खान का यह फॉर्म DU Times के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है।

aa

शाहरुख खान को इंग्लिश में बेहतरीन स्पीच देने के लिए मशहूर हैं जिसमें मजाक और गहराई एक साथ होती हैं। और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि वह अपनी सारी स्पीच अग्रेंजी में ही देते है। और शाहरूख खान को इंग्लिश में अपनी स्पीच देने के लिए वह काफी मशहूर है जिसमें वह मजाक के साथ-साथ कुछ गहराईयों वाली भी बातें कह देते है । कुछ दिन पहले वैंकुवर में शाहरूख खान ने टॉक्स शो में पूरी स्पीच इंग्लिश में ही बोली जिसमें शाहरूख खान के लिए खूब तालियां बजाई गई । इतनी बहतरीन स्पीच देने के बाद भी वह इंग्लिश को लेकर ट्रोल हो रहे है।

2 23

शाहरूख  ने दिया करारा जवाब:-

शाहरूख ने अपनी बात बताते हुए लोगों को जबाव दिया कि जब उनका छोटा बेटा अबराम हुआ तो तब सबने यह अफवाह फैला दी थी कि वह आर्यन का लवचाइल्ड है। शाहरूख टेड टॉक्स में बताया कि उस समय मेरा बेटा 15 साल का था और इससे आर्यन बहुत आहात हुआ था। उसने मीडिया को धीरे-धीरे समझना शुरू किया और मीडिया के समाने जबाव दिया क्योंकि उन्हे यह समझाने में काफी समय लगा और अभी आर्यन 19 साल का हो गया और वह अभी तक यूरोपियन लाइसेंस लेने की उम्र का भी नहीं हो पाया तो उसके बारे में यह बातें क्यों बोली गई।

4 17

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।