शाहरुख़ ने सलमान को दिया हैरान कर देने वाला तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख़ ने सलमान को दिया हैरान कर देने वाला तोहफा

NULL

सलमान खान हाल ही में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज जीएल कूप में यात्रा करते हुए दिखाई दिए जिसपर अस्थाई नंबर प्लेट लगी हुई थी, सूत्रों की माने तो इस कार का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है और ये भी दावा किया जा रहा है की ये भारी भरकम कार सलमान को शाहरुख़ ने बतौर तोहफे में दी है।

1 191माना जा रहा है ये तोहफा शाहरुख़ ने सलमान को इसलिए दिया है क्योंकि खास दोस्त ‘भाईजान’ शाहरुख़ की आने वाली फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आने वाले है। शाहरुख़ के बारे में कहा जाता है वो दोस्ती काफी दिल से निभाने के लिए जाने जाते है तो आप कह सकते है शाहरुख़ ने एक अच्छे दोस्त के नाते सलमान को ये कार गिफ्ट करी है।

2 51मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में जीएल 43 एएमजी कूप को भारत में लगभग डेढ़ साल पहले जनवरी 2016 में लांच किया था और ये इस सेगमेंट के सबसे बेहतर मॉडल्स में से एक है । यह कार तेरह नए मॉडलों में से एक थी जिसे स्टटगार्ट आधारित लक्जरी कार निर्माता ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। हालांकि यह मॉडल मर्सिडीज से सबसे नया नहीं है पर फिर भी अपनी खूबियों की वजह से ये भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है।

3 36जैसा की सलमान के पास गाड़ियों की कमी नहीं है पर फिर भी वो शाहरुख़ से मिली इस कार को लेकर काफी रोमांचित है। कभी एक वक्त था जब ये दोनों सितारे एक दुसरे की शकल देखना तक पसंद नहीं करते थे पर फिलहाल इन दोनों की दोस्ती के चर्चे बॉलीवुड में खूब चल रहे है।

4 25अब बारी सलमान की है क्यूंकि बॉलीवुड के ‘सुलतान’ भी दोस्ती निभाने में कभी पीछे नहीं रहे है तो उम्मीद है शाहरुख़ के लिए भी कोई तोहफा जरूर इंतज़ार कर रहा होगा। ये आने वाला वक्त बताएगा की शाहरुख़ को उनका तोफहा कब मिलता है पर हम आशा करते है इन दोनों बॉलीवुड दिग्गजों की दोस्ती इसी तरह बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।