NMACC इवेंट के दौरान Shahrukh-Gauri में हुई थी लड़ाई? वायरल वीडियो देख फैंस बोले- 'खान साहब गुस्से में' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NMACC इवेंट के दौरान Shahrukh-Gauri में हुई थी लड़ाई? वायरल वीडियो देख फैंस बोले- ‘खान साहब गुस्से में’

हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता नज़र

बॉलीवुड फेमस किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों खूब चर्चाओं में छाये हुए हैं। हाल ही में देश के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के ग्रैंड कल्चरल इवेंट सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ‘झूमे जो पठान’ गाने पर एक बेहद ही जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दिया। जिसके बाद वहां आये सभी लोग किंग खान की इस परफॉरमेंस के दीवाने हो गए। 
1680776884 story image 1680436249
इस दौरान शाहरुख के कई फोटो-वीडियो सामने आए जिनपर फैंस ने पठान स्टार की खूब तारीफे की। इस बीच शाहरुख खान का एक और लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) के साथ बात करते दिख रहे हैं। हालाँकि इस वीडियो पर अब फैंस ने रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया है और साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि इन दोनों के बीच इस दौरान बहस हो रही है। 
क्या NMACC इवेंट के दौरान शाहरुख-गौरी में हुई अनबन 
इंस्टेंट बॉलीवुड ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिस वीडियो में शाहरुख खान और गौरी खान एक साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन साथ ही इस वीडियो को देखने पर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद शाहरुख और गौरी किसी बात को लेकर आपस में बहस कर रहे है। 

जिसको लेकर SRK काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पत्नी गौरी किंग खान को समझाते हुए दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अब शाहरुख खान और गौरी खान का ये इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इसके साथ ही फैंन से इस कपल के इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। और कई बातो के साथ इस वीडियो को जोड़ते दिख रहे हैं। 
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
1680777104 screenshot 8
1680777087 screenshot 9
1680777117 6cbdae74638e21e3482369f7e71396291680767932637453 original
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘खान साहब काफी गुस्से में लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- ‘लग तो ऐसा रहा है कि जैसे किसी बात को लेकर बहस चल रही है.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘ये दोनों पति पत्नी हैं तो लड़ाई तो नॉर्मल हैं.’
1680777156 img 20230401 184324 (1)
गौरतलब हैं कि, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी फैमिली के साथ एंट्री नहीं ली थी। बल्कि शाहरुख अलग से इवेंट का हिस्सा बनते नज़र आये थे। और वही गौरी खान अपने बच्चों के साथ अलग से पहुंची थीं। ऐसा माना जा रहा है कि किंग खान पैपराजी को अवॉइड कर रहे थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी शाहरुख ने पैपराजी को अवॉइड करके इवेंट में बैक से एंट्री की थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।