फिल्म Dunki के सेट से लीक हुआ शाहरूख और तापसी का लुक, एक्ट्रेस के आगे घुटनों पर बैठे नजर आए किंग खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Dunki के सेट से लीक हुआ शाहरूख और तापसी का लुक, एक्ट्रेस के आगे घुटनों पर बैठे नजर आए किंग खान

फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली है। फिल्म

बॉलीवुड के किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस तरस गए है । लंबे समय से
शाहरूख की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो रही है लेकिन अब शाहरूख के फैंस
का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जल्द ही शाहरूख खान बॉक्स ऑफिस पर
धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है। एक तो शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल जनवरी
में रिलीज होने वाली है। इसके साथ शाहरूख अपनी एक और फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग भी कर
रहे है।

1659003504 1234

फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख
खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली है। पहली बार शाहरूख और
तापसी की जोड़ी लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है । फिल्म की शूटिंग
फिलहाल लंदन में चल रही है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है
जिससे फिल्म में शाहरुख और तापसी का लुक रिवील हो गया है। फिल्म के सेट से लीक हुई
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।

इस फोटो में शाहरुख
तापसी के आगे घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे है। शाहरूख ने जहां रेड जैकेट और ब्लैक जींस
पहना है तो वहीं तापसी पिंक टॉप और ब्लैक पैंट कैरी किए हुए है।  इसी के साथ तापसी इस फोटो में मुस्कुराती हुई नजर आ
रही है। दोनों काफी कैजूअल लुक में नजर आ रहे है और दोनों का यह कूल सा अंदाज फैंस
को भी काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म डंकी
दिसंबर
2023 में होने के लिए तैयार
है। यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही है। इस
फिल्म में शाहरूख खान और तापसी के साथ बोमन इरानी भी नजर आने वाले है । माना जा
रहा है कि 2023 में क्रिसमस के आसपास इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।

1659004517 shah rukh khan and taapsee pannus film with director rajkumar hirani titled dunki to release on december 22 2023

शाहरुख खान के
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख
 की
फिल्म ‘पठान’ जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और
जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। वहीॆ बात करें तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की तो, तापसी सस्पेंस
से भरी फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।