आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख और गौरी दिखे इस अंदाज में ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख और गौरी दिखे इस अंदाज में !

आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन में सेलिब्रिटी कपल्स में से एक थे शाहरुख खान और गौरी खान

9 मार्च को अंबानी परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हो जाएगी। इन दिनोंआकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन मेंनी फंक्शन चल रहे है जहाँ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा है।

शाहरुख और गौरी

आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुँचने वाले खूबसूरत सेलिब्रिटी कपल्स में से एक थे शाहरुख़ खान और गौरी खान जिनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस मौके पर ये सेलिब्रिटी जोड़ी एथनिक लुक में बेहद कमालकी लग रही थी।

गौरी

आपको बता दें आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्ज़रलैंड में रखा गया था और तीन दिन तक चले इस फंक्शन में आमिर खान , शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, विद्या बालन, रणबीर कपूर जैसे सितारें पहुंचे थे।

शाहरुख

इस प्री-वेडिंग फंक्शन इंटरनेशनल परफॉर्मर क्रिस मार्टिन ने भी परफॉर्म करने आये थे और इस दौरान गौरी और शाहरुख एक साथ स्टेज पर थिरकते नजर आये जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश और श्लोका की शादी भी बेहद धूमधाम से होने वाली है जिसमे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, गौरी खान, आमिर खान, किरण राव, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूर जैसे नामी कलाकार बतौर मेहमान पहुंचेंगे।

आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन

रिपोर्ट की मानें तो आकाश और श्लोका की शादी में बॉलिवुड मेहमानों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, गौरी खान, आमिर खान, किरण राव, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूर के नाम शामिल हैं।

आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन

साथ ही इस शादी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जैसे कपल भी शिरकत कर सकते है।

फिल्म कलंक के फर्स्ट लुक में दुल्हन बनी आलिया भट्ट, पर लोगों ने लगा दी क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।