सिद्धार्थ की यादों में अभी भी खोई रहती हैं शहनाज़, ऑटोग्राफ में लिख दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ की यादों में अभी भी खोई रहती हैं शहनाज़, ऑटोग्राफ में लिख दी ये बात

सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे।भले ही ये रिश्ता आज अधूरा रह गया।

सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे।  भले ही ये रिश्ता आज अधूरा रह गया। लेकिन इस रिश्ते के बीच के प्यार और दोस्ती को शायद ही कोई भूल पाए।  दरअसल इस रिश्ते की तो बिग्ग बॉस के घर से हुई थी।  वही घर से निकलने के बाद ओदनो के बीच की नजदीकियां और भी ज्यादा बढ़ गयी।  लेकिन शायद ये चीज उपर वाले को मंजूर नहीं थी।  और उन्होंने इसीलिए इन दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया। लेकिन अभी भी शहनाज़ सिद्धार्थ की यादों से बाहर नहीं आ पाई हैं। और एक बार फिर शहनाज़ ने कुछ ऐसा करा दिया हैं।  जिससे शहनाज़ और सिद्धार्थ का रिश्ता एक बार से ताजा हो गया हैं।  
1656589594 284211596 1188772101946870 941473951810348617 n
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने एक फैन को ऑटोग्राफ दिया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहनाज ऑटोग्राफ देते हुए पहले सिड लिखती हैं और उसके बाद नाज। शहनाज ने लिखा है कि शहनाज आपसे प्यार करती है, हमेशा स्पोर्ट करते रहना सिड नाज। फैंस को शहनाज का ये अंदाज काफी पंसद आया और वह उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
1656589949 screenshot 3
वही शहनाज़ के बा इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।  जहां इस ऑटोग्राफ को देखने के बाद फैंस के नजर में शहनाज़ की रिस्पेक्ट और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं।  और यूजर्स कमेंट कर ये लिख रहे हैं की दोनों कभी जुदा नहीं होंगे, वह सिड को अपने सिर का ताज बनाकर रखेंगी।तो वही एक यूजर ने लिखा की ‘जिस तरह से शहनाज ने ऑटोग्राफ देते हुए सिड का नाम ऊपर और नाज नीचे लिखा, बजाए दोनों को साथ में सिडनाज लिखने के…मुझे लगता है कि शहनाज सिद्धार्थ को एक पायदान ऊपर रखती हैं, जैसा कि एक गार्जियन एंजेल देख रहा हो।’
1656589938 screenshot 4
वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो शहनाज़ जल्द ही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग भी शहनाज़ ने शुरू कर दी हैं। 
1656589673 288971203 423121603020620 1783469146457723794 n
वही कुछ दिनों पहले शहनाज गिल ने अहमदाबाद में रैंप वॉक किया था। इस दौरान शहनाज रेड कलर के लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई थी। रैंप पर शहनाज का अंदाज और उनका लुक सभी को काफी पसंद आया था। 
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।