शहनाज़ गिल ने पहने सिद्धार्थ शुक्ला के सनग्लासेज़, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘सिडनाज़’ की ये फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज़ गिल ने पहने सिद्धार्थ शुक्ला के सनग्लासेज़, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘सिडनाज़’ की ये फोटो

सिद्धार्थ शुक्ला के सनग्लासेज़ पहने शहनाज़ गिल को स्पॉट किया गया। अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज़

शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी आज भी फैंस के लिए उतनी ही खास है जितनी की ये जोड़ी ‘बिग बॉस’ के घर में स्पेशल हुआ करती थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ अब संभल चुकी हैं और काम पर भी फोकस कर रही हैं। लेकिन शायद ही कोई लम्हा ऐसा हो जब शहनाज़ पल भर के लिए भी सिद्धार्थ को भुला पाती हों। बता दें, सिद्धार्थ के लिए शहनाज़ का प्यार एक बार फिर से देखने को मिला है।
1651400942 66388331 2175113652600627 6835600163195061497 n
आपको बता दें, हाल ही में शहनाज़ गिल को मुंबई में पैपराज़ी ने स्पॉट किया है। शहनाज़ को इस दौरान देखते ही हर किसी को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है। बता दें कि शहनाज़ गिल इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के सनग्लासेज़ लगाए दिखाई दीं। और ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज़ के एक ही जैसे सनग्लासेज़ लगाए इस फोटो के कोलाज को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। और साथ ही कुछ ही देर में ये फोटो वायरल हो गई है।
1651401017 sidharth shukla shehnaaz gill
वहीं, शहनाज़ गिल के इस अंदाज को नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक अच्छे कॉमेंट कर रहे हैं। शहनाज़ का ये अंदाज देखने के बाद तमाम फैंस का कहना है कि शहनाज़ ने साबित कर दिया है कि सच्ची मोहब्बत कभी नहीं मरती है। सामने आई इन फोटो और वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज़ इस दौरान मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं।
1651400981 279285442 1199602934180458 2583489793566388562 n
साथ ही आपको बता दें कि सिद्धार्थ की मौत के काफी दिनों बाद शहनाज़ ने खुद को संभाला है। अब वो हंसने लगीं हैं, जिसको लेकर कई बार ट्रोलर्स ने शहनाज़ को ट्रोल भी किया है। जिसका शहनाज़ ने करारा जवाब भी दिया था। शहनाज़ ने कहा था, “सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं इसलिए मैं खुश हमेशा रहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हूं और इस बारे में मैं किसी से बात नहीं करती।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में शहनाज़ गिल को मौका दिया जाने की खबर सामने आई थी। सूत्रों ने जानकारी में बताया था, कि सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को शहनाज़ गिल ने ज्वाइन किया है। वो आयुष शर्मा के अपोसिट इस फिल्म में कास्ट हुई हैं। हालांकि इन खबरों पर फिलहाल औपचारिक ऐलान आना बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।