शहनाज गिल ने बयां किय़ा अपना दर्द, सड़कों पर नंगे पैर चलने की बताई असली वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल ने बयां किय़ा अपना दर्द, सड़कों पर नंगे पैर चलने की बताई असली वजह

शहनाज का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हील्स में लंगड़ाकर चल रही है । साफ देखा जा

शहनाज गिल टीवी
की दुनिया का एक ऐसा नाम है , जिन्होंने
बिग बॉस  14’
से घर घर में अपनी एक खास पहचान बनाई । शहनाज गिल ‘बिग बॉस 14’ के घर में क्यूट अदाओं और बेबाकी
से बोलने के कारण काफी सुर्खियां में आई थी । शहनाज के बोलने के अंदाज को तो शो के
होस्ट सलमान खान खुद काफी पसंद करते थे । शहनाज की क्यूटनेस के का
रण उन्हें ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कहा जाता है ।

 1657345114 4241 shehnaz gill

शहनाज गिल की फैन
फॉलोइंग जबरजस्त है । हर दिन उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ती जा रही है । आए
दिन शहनाज गिल को कई फोटोग्राफर्स स्पॉट करते है , जिससे उनकी कई तस्वीरें भी समय
समय पर लोगों के सामने आती रहती है । शहनाज कई लोगों की फेवरेट तो है ही, लेकिन
इसके साथ साथ कई फोटोग्राफर्स की भी फेवरेट बनती जा रही हैं , इसलिए तो वो जहां जाती
है , उनकी एक झलक पाने को कई फोटोग्राफर्स भी उनके पीछे दौड़ पड़ते है । हाल ही में
कुछ ऐसा ही हुआ , जहां एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया । शहनाज
गिल का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

 सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहे शहनाज के वीडियो में वह लंगड़ाकर चलती दिखाई दे रही है । वीडियो में शहनाज एक
फोटोशूट करके बाहर निकल रही है और बाहर आते ही देखा जाता है कि शहनाज हील्स में लंगड़ाकर
चल रही है । साफ देखा जा सकता है कि शहनाज ठीक से चल नहीं पा रही है । उन्हें पैर
में काफी दर्द हो रहा है जिस वजह से उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है ।
थोड़ी दूर लंगड़ाकर चलने के बाद शहनाज अपनी हील्स उतार देती है और नंगे पैर ही
आगे चलने लगती है ।

 वीडियो में
शहनाज तमाम फोटोग्राफर्स को अपना भी दर्द बयां करती हुई दिखी । शहनाज ने बताया
कि उन्हें चोट लग गई है , जिस वजह से उन्हें पैर में काफी दर्द हो रहा है। शहनाज को
कितना दर्द हो रहा था यह साफ दिखाई भी पड़ रहा था । बस इतना कह कर शहनाज अपनी
हील्स उतार देती है और नंगे पैर ही सड़क पर चलने लगती हैं ।

1657345134 pic (3)

शहनाज गिल अपने
चुलबुले अंदाज से लाखों दिलों पर राज करती है । उनके करियर की बात करें माना जा
रहा है कि जल्द ही शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है । शहनाज जिस बॉलीवुड एक्टर
के साथ डेब्यू करने वाली है वो और कोई नहीं , बल्कि
बिग बॉस 14 में
उनके होस्ट रह चुके सलमान खान है। शहनाज सलमान खान के साथ फिल्म
कभी ईद कभी दिवाली से
अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है । अब सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ पहली
फिल्म करने से बड़ी खुशखबरी शहनाज के लिए और क्या हो सकती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।