शहनाज़ गिल ने दिखाया मोनोकिनी पहने अपना हॉट लुक, कातिलाना पोज़ देकर इंटरनेट का बढ़ाया पारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज़ गिल ने दिखाया मोनोकिनी पहने अपना हॉट लुक, कातिलाना पोज़ देकर इंटरनेट का बढ़ाया पारा

शहनाज़ कभी अपने वर्क प्रोजेक्ट्स की वजह से, तो कभी अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही लोगों

बिग बॉस 13 फेम पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल अपने अंदाज़ के लिए जानी जातीं हैं। बता दें, उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। शहनाज़ कभी अपने वर्क प्रोजेक्ट्स की वजह से, तो कभी अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की फोटोज़ और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करतीं रहतीं हैं। अब इसी बीच शहनाज़ आज तक के अपने सबसे हॉट फोटोशूट में नज़र आईं है। जिसने सबको हैरान कर दिया है।
1654252782 284211596 1188772101946870 941473951810348617 n
आपको बता दें, शहनाज़ गिल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज़ शेयर की हैं। इन फोटोज़ में शहनाज़ को मोनोकिनी पहने स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है। स्विमिंग पूल में शहनाज़ का ये हॉट लुक लोगों को पहली बार देखने को मिला है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।
1654252792 278287076 1009034099991827 7485733226381321591 n
इन शेयर की गई पहली फोटो में शहनाज़ स्विमिंग पूल के बीच में एक हाथ ऊपर कर हॉट पोज़ दे रहीं हैं। तो वहीं दूसरी और तीसरी फोटोज़ में शहनाज़ स्विमिंग पूल के किनारे खड़े होकर सिज़लिंग लुक में दिखाई दे रहीं है। इन फोटोज़ के साथ शहनाज़ ने कैप्शऩ भी दिया है। जिसमें उन्होंने ‘समर वाइब्स’ लिखा है। जिसके साथ सन की इमोजी भी बनाई है।
1654252805 280258778 1055205358763892 1472861315964137011 n
शहनाज़ गिल के इस हॉट फोटोशूट के दौरान के लुक की बात करें तो उन्होने मोनोकिनी पहने अपने लुक को काफी हॉट बनाया है। न्यूड मेकअप के साथ ही आई लुक को बोल्ड किया है। बालों को ओपन रख अपने लुक को और भी सिज़लिंग बनाया है।

शहनाज़ गिल की इन फोटोज़ को देख फैंस हैरान हो रहें हैं। इन फोटोज़ पर लाइक करने के साथ लोग कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहें हैं। कोई शहनाज़ को देख हॉट एंड बोल्ड बता रहा है तो कोई फायर और दिल वाले इमोजी ड्रॉप कर रहें हैं। इंस्टाग्राम के साथ शहनाज़ की ये फोटोज़ ट्वीटर पर भी ट्रेंड करने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।