शहनाज गिल का बड़ा बयान 'सलमान खान को सर कहने से किया इंकार',जानिए क्या हैं वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल का बड़ा बयान ‘सलमान खान को सर कहने से किया इंकार’,जानिए क्या हैं वजह

रिएलिटी शो बिग बॉस फेम और पंजाबी सिंगर और पूरे देश की चहेती बनीं शहनाज गिल को कौन

रिएलिटी शो बिग बॉस फेम और पंजाबी सिंगर और पूरे देश की चहेती बनीं शहनाज गिल को कौन प्यार नहीं करता। चुलबुली शहनाज गिल जहां भी जाती हैं महफिल लूट लेती हैं। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान संग भी शहनाज खास बॉन्ड शेयर करती हैं। वही पिछले दिनों हुई बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान पहुंचे थे।  साथ ही  इस पार्टी में शहनाज गिल ने खुद भी शिरकत किया था। वही शहनाज़ गिल ने हाल ही में तनमय भट्ट के शो ‘तनमय रिएक्ट्स’ में नज़र आईं। इस इंटरव्यू में शहनाज़ गिल ने कई टॉपिक पर खुलकर बातचीत की।  साथ ही इस दौरान उन्होंने सलमान खान से अपने रिश्तों को लेकर भी कई बातें बताईं। और शारुख खान को लेकर भी अपनी राय ज़ाहिर की।  
1650798488 eb9eb9fbca99dbf3afb6026d19bb666e56558
सलमान संग बांड शेयर पर तोड़ी चुप्पी 
दरसअल उड़ती-उड़ती खबरे ये आ रही थीं कि पार्टी में शहनाज गिल का सलमान खान ने काफी ध्यान रखा था।और  लोगों का ऐसा मानना है कि शहनाज गिल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान संग पर्सनल बॉन्ड शेयर करती हैं।  वही  इन सभी अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक टॉक शो में शहनाज ने सलमान खान संग अपनी इक्वेशन पर खुलकर बात की।जहां शहनाज गिल ने ये भी खुलासा किया कि उनके पास सलमान खान का नंबर तक नहीं है।  
1650798501 1009492 fotojet 2021 12 11t152147.245
शहनाज़ क्यों सलमान खान को कहती हैं सर 
वही इंटरव्यू के दौरान शहनाज़ ने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो सलमान खान को सर कहकर बुलाती हैं और शाहरुख को नहीं। जहां शहनाज़ गिल ने कहा, “जब कोई आपकी तारीफ करता है तो वो आपकी फेवरेट लिस्ट में आ ही जाता है। वही सलमान सर को पता है किसके साथ क्या बात करेंगे तो क्या मिले।  वो हालात को बहुत अच्छे से संभालते हैं.”
1650798527 shehnaaz gill instagram charges main
सलमान खान के नंबर पर शहनाज़ ने कही बड़ी बात 
वही सलमान खान के साथ प्राइवेटली वक्त गुज़ारने के सवाल पर शहनाज ने कहा, “लोगों को लगता होगा कि मैंने किया है शायद। लेकिन मैं सिर्फ शैले में मिली हूं वो भी थोड़ी देर के लिए। मैं ज्यादा बात नहीं कर पाई.” शहनाज़ गिल ने कहा कि सलमान से मुलाकात के वक्त वो काफी शरमा रही थीं। वही सलमान के फोन नंबर के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास सलमान का नंबर नहीं है।  
1650798540 shehnaaz 2
शाहरुख़ खान के लिए भी कही बड़ी बात 
1650798554 shehnaaz
वही आगे शहनाज़ ने कहा की मेरे मुंह से कभी सलमान खान नहीं निकलेगा। बल्कि हमेशा सर ही निकला है.” लेकिन ये तो बात रही सलमान खान की, वही शहनाज की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान से भी मुलाकात हुई थी। जहां शहनाज ने कहा कि वो कभी शाहरुख खान को सर नहीं बुलाना चाहती। उन्होंने किंग खान को हमेशा SRK की तरह ही देखा है। वही शहनाज़ ने कहा, “सलमान सर को मैं पर्सनली जानती हूं। तो मेरे मुंह से सर निकलता है. . ऑटोमेटिक उनके लिए रिस्पेक्ट निकलती है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।