रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल की क्यूटनेस पर पूरा देश फिदा है। पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज़ आए दिन अपने क्यूट से अंदाज़ में कई ऐसे स्टेटमेंट देती रहती हैं जिससे वो अपने फैंस के दिलों दिमाग पर छाई रहती हैं। वही शहनाज़ अपनी क्यूटनेस और सादगी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। और यही वजह है कि हर दिन शहनाज गिल की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। और अब शहनाज का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने मास्क पहनना क्यों छोड़ दिया है। तो क्यों छोड़ा शहनाज़ गिल ने मास्क पहनना जानते हैं इस रिपोर्ट में।
मास्क क्यों नहीं पहनतीं शहनाज?
दरअसल शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं। और वह सेल्फी कैमरे से खुद का वीडियो बना रही हैं। वही इस बीच कोई उनसे पूछता है- ‘मास्क का क्या सीन है?’ इस सवाल के जवाब में शहनाज गिल कहती हैं, ‘मास्क, इसलिए नहीं हैं क्यों की लिपस्टिक लगी हुई है, उतर जाएगी’ . कोविड टाइम में सेलिब्रिटीज को मास्क की वजह से मेकअप को मेनटेन करने में खासा दिक्कत होती है क्योंकि मास्क की वजह से उनके चेहरे का मेकअप या फिर लिपस्टिक खराब हो जाती है। और यही कारण है कि मेकअप के बाद शहनाज गिल भी मास्क से दूरी बना लेती हैं।
रियलिटी शो बिग बॉस से मिली पहचान
सिद्धार्थ को याद कर नम हो जाती हैं शहनाज की आँखे
वही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज़ पूरी तरह से टूट गयी थी। और उसके काफी समाय बाद शहनाज़ अपने काम पर वापस लौटी थी। वही जिस भी रियलिटी शो में शहनाज़ प्रमोशन के लिए जाती वहां सिद्धार्थ को याद कर उनकी आँखे भर आती थी. दरसल हाल ही में शहनाज गिल को शिल्पा शेट्टी के चैट शो Shape Of You में पहुंची थीं। जिसका एक प्रोमो सामने आया था.जहां शहनाज ने शिल्पा से बात करते हुए बताया था कि सिद्धार्थ मुझे हमेशा हंसते हुए देखना चाहते थे। उन्हें मेरा हंसना बहुत अच्छा लगता था। वही शहनाज कुछ समय पहले ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुई थीं जहां पर वह सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं थीं. तब सलमान खान उन्हें संभालते हुए नजर आए थे।