शहनाज़ गिल ने की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरु, सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ फोटो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज़ गिल ने की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरु, सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ फोटो हुई वायरल

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। अब

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
1655032074 278983005 408410340709972 3950796917160309620 n
आपको बता दें, फिल्म के सेट से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा के साथ नज़र आ रहीं हैं। इस फोटो में शहनाज़ गिल एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को अपनी गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि रिद्धि शर्मा ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ डेनिम की जैकेट पहनी हुई है।
1655032108 280672562 1188326281903990 7562752286014466120 n
बता दें, शहनाज गिल की इस फोटो को एक सोशल मीडिया यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दावा किया है, जिसके साथ में लिखा, “कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर स्टार शहनाज़ गिल।” साथ ही यूज़र ने लोगों को आग्रह करते हुए फोटो में एक्ट्रेस के पीछे खड़े शख्स की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उस शख्स की टी-शर्ट पर एकेएफ लिखा है।
1655032130 224994496 1309080999557035 9207473909843690289 n
बता दें, एकेएफ सलमान खान का प्रोड्क्शन हाउस है। और ये देखकर साफ होता है कि फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी फिल्म शूटिंग शुरू होने के बारे में मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शहनाज़ के फैंस इस फोटो पर लाइक करने के साथ जमकर कॉमेंट भी कर रहें हैं।
1655032141 124854170 177264767344734 7097083863835289637 n
वहीं, कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, सलमान खान और उनकी पूरी टीम के साथ 25 दिनों लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद एक्टर मुंबई लौट कर फिल्म ‘टाइगर 3’ के शेड्यूल की शूटिंग शुरु करेंगे।

बीते दिनों ये खबर भी सामने आई थी कि मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है। कथित तौर पर फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से ‘भाईजान’ कर दिया गया है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और पलक तिवारी भी हैं। ये फिल्म इस साल के अंत तक 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।