मीरा की बाथरुम सेल्फी पर शाहिद का मजेदार कमेंट, फैंस बोले- 12 साल के बच्चे... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीरा की बाथरुम सेल्फी पर शाहिद का मजेदार कमेंट, फैंस बोले- 12 साल के बच्चे…

हाल ही में मीरा ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसपर शाहिद ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर ऐसे तो अपनी पर्सनल लाइफ
प्राइवेट ही रखते हैं। बहुत कम मौकों पर शाहिद अपनी पत्नी मीरा और बच्चों के साथ
दिखाई देते हैं। लेकिन बात जब सोशल मीडिया की करें तो यहां शाहिद और मीरा खुलकर एक
दुसरे की खिचांई करते दिखते हैं। कभी शाहिद मीरा की पोस्ट में कमेंट शेयर कर उनका
मजाक बनाते है तो कभी मीरा शाहिद की स्टोरी लगा उनकी जमकर खिचांई करते दिखती है।
फैंस को दोनों की ये बॉन्डिग खूब पंसद आती है। हाल ही में मीरा ने एक तस्वीर पोस्ट
की जिसपर शाहिद ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

Shahid Kapoor Reveals Wife Mira Rajput Finds His Social Media Game 'Bad',  Calls Him 'Boring'

मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा पर खुद की तस्वीर पोस्ट की
जिसमें उन्होंने खुद से मेकअप किया था। मीरा ये फोटो अपने बॉथरुम में क्लिक की थी।
पोस्ट को शेयर करते हुए मीरा कैप्शन में लिखी,
मेरे द्वारा बिना फिल्टर
इस्तेमाल किए सालों बाद मेकअप प्रोडक्ट्स को बदल दिया और ये मुझे काफी पसंद आया!
मुझे बताएं कि आप लोगों को ये कैसा लगा।
मीरा के लिए अपने
मेकअप स्किल्स को फ्लॉन्ट करना बिल्कुल नेचुरल था।

फोटो के पोस्ट होते ही कमेंट में तारीफों की बाढ़ आ गयी
लेकिन शाहिद कपूर ने तारीफ की बजाय कमेंट कर मीरा को ट्रोल कर दिया। मीरा की पोस्ट
पर कमेंट करते हुए शाहिद ने लिखा कि
, ‘वो इतनी खुश थी कि बाथरूम से
निकल कर सेल्फी खींचने का वेट नहीं कर पा रही थी

whatsapp image 2022 07 11 at 11.41.50 am

शाहिद के कमेंट पर मीरा ने भी मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा
क्या ये मैसेज ईशान के लिए था, जो तुमने गलती
से कमेंट में लिख दिया
हालांकि शाहिद के कमेंट को पढ़कर ये ही लगता है। खैर जो भी
हो फैंस को शाहिद मीरा का ये ह्युमर खूब पंसद आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा
कि-
12 साल के बच्चे जैसी वाइब्स।

Shasha Mira3

हाल ही में शाहिद जर्सी में नजर आए थे। फिल्म बाक्स ऑफिस
पर कमाल नहीं दिखा पाई। 
इस फिल्म में शाहिद कपूर के
साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।