शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने लाखों का ये बैग ख़रीदा सेल में बेहद सस्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने लाखों का ये बैग ख़रीदा सेल में बेहद सस्ता

बॉलीवुड सुपरस्टार शहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इतना ही

बॉलीवुड सुपरस्टार शहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इतना ही नहीं ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 259 करोड़ हुआ है। ये फिल्म शाहिद के कैरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।
1563282310 37554670 923156541210717 400161776550805504 n
शाहिद की इस कामयाबी से उनकी पत्नी मीरा राजपूत बहुत खुश हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस खुशी का इजहार उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर कई सारी पोस्ट शेयर करके किया है। 
1563282345 30946340 243631736195204 7913666006692659200 n

मीरा राजपूत ने सेल में ख़रीदा इतने हज़ारो का बैग

अगर बात मीरा राजपूत की करी जाए तो वह अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में मीरा राजपूत का एक हैंड बैग चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों मीरा इस लाल रंग के बैग के साथ स्पॉट हुई थीं। वह इस बैग को टंगे हुई थी और काफी सिम्पल लुक में नजर आई जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। 
1563282161 screenshot 4
लेकिन मीरा के इस बैग की कीमत सामने आ गई है। बेहद सिम्पल सा दिखाई दे रहा ये बैग Bottega Veneta ब्रांड का है। इस बैग की कीमत सुनकर एक बार को शायद आप हैरान रह जाएं। इस बैग की असल कीमत 196.207 है। लेकिन इस बैग पर इन दिनों सेल चल रही है तो यह बैग अब सस्ता हो गया है। 
1563282223 46307305 2261273194128044 4506992207948332868 n
सेल के बाद इस बैग की कीमत 66,000 रुपए हो गई है। वैसे आपके लिए भी यह सुनहरा अवसर है कि आप ये बैग सस्ते में खरीदकर मीरा राजपूत जितनी ही स्टाइलिश लग सकती हैं।  
1563282105 64861451 116496122962867 8058259975213010093 n
बताते चलें कि पिछले दिनों भी मीरा एक शादी में बेहद अलग अंदाज में नजर आई थी। जहां पर वह पीच कलर का लहंगा पहने हुए दिखी थीं। 
1563282128 66253164 935760470088916 1775487454240315249 n
वैसे मीरा के  स्टाईलिश कपड़े और बैग की फोटोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन खास बात ये है मीरा एक्टे्रस नहीं पर वो अब एक फैशन आइकन जरूर बन गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।