बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में वो कई साल से एक्टिव हैं और उन्होंने अबतक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन अब एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा। आपको ये तो याद होगा कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म वैसे तो सुपरहिट थी मगर इसमें शाहिद का किरदार काफी नेगेटिविटी था जिसकी लोगों ने खूब आलोचना की थी।
सभी का कहना था कि एक्टर का ये किरदार शारीरिक शोषण को बढ़ावा देता है। अब सालों बाद शाहिद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि उन्हें प्यार को शारीरिक शोषण के बराबर दिखाने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन क्योंकि वो खुद भी बचपन में शारीरिक शोषण का शिकार चुके हैं तो उनका कहना है कि प्यार में सबको दूसरा मौका मिलना चाहिए।
शाहिद कपूर ने अपनी सफाई में कहा, “बचपन में मैंने शारीरिक शोषण देखा है। मुझे पता है आप किस बारे में बात कर रहे हो। लेकिन वो एक सिंपल लड़की और एक टैलेंटेड, शानदार, गुस्से वाले और डिस्टर्ब लड़के के बीच की खराब लव स्टोरी थी। ये सब आम जिंदगी में होता रहता है।”
एक्टर ने आगे कहा, “मेरा पॉइंट ऑफ व्यू है कि प्यार में क्या कभी कुछ खराब नहीं होता? क्या हम सब परफेक्ट इंसान हैं? सबको दूसरा मौका चाहिए होता है। अगर आप कहते हैं कि ये लड़का काफी अच्छा लड़का है, ये सब सही करता है। कोई ऐसा नहीं कहता। आप जाकर प्रोमो देखें हर लाइन प्रोमो में कहती है कि वो डिस्टर्ब है। उसे दिक्कत है। उसे गुस्सा आता है। उसे सोसाइटी एक्सेप्ट नहीं करती है। तो शुरू से ही बताया जाता है कि ये फिल्म ऐसे किरदार पर बनी है। कहीं भी नहीं कहा गया कि वो अच्छा लड़का है। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों के लिए ये सही और गलत था। मुझे लगता है कि लाइफ में सब होता है और हमें उसे दिखाना चाहिए।”
एक्टर ने आगे ये भी बोला है कि वो कबीर सिंह के किरदार को ना तो हीरो और ना ही एंटी हीरो के तौर में देखते हैं, उनके लिए तो ये बस स्टोरी का एक किरदार है। एक्टर का कहना है कि हर किरदार अच्छा नहीं हो सकता। जैसे देवदास फिल्म में देवदास अच्छा इंसान नहीं था क्योंकि उसने पारो का शारीरिक शोषण किया। वहीं, शाहिद ने फिर तुरंत क्लीयर किया कि उनके हिसाब से देवदास वैसे शानदार फिल्म थी।