Shahid Kapoor बचपन में हुए थे फिजिकल एब्यूज का शिकार, अब जाकर एक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahid Kapoor बचपन में हुए थे फिजिकल एब्यूज का शिकार, अब जाकर एक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहिद का किरदार काफी नेगेटिविटी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में वो कई साल से एक्टिव हैं और उन्होंने अबतक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन अब एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा। आपको ये तो याद होगा कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म वैसे तो सुपरहिट थी मगर इसमें शाहिद का किरदार काफी नेगेटिविटी था जिसकी लोगों ने खूब आलोचना की थी। 
1688814484 285107671 393452122727527 5501325264319603134 n
सभी का कहना था कि एक्टर का ये किरदार शारीरिक शोषण को बढ़ावा देता है। अब सालों बाद शाहिद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि उन्हें प्यार को शारीरिक शोषण के बराबर दिखाने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन क्योंकि वो खुद भी बचपन में शारीरिक शोषण का शिकार चुके हैं तो उनका कहना है कि प्यार में सबको दूसरा मौका मिलना चाहिए।
1688814493 331348807 5925003664201687 195113446244372151 n
शाहिद कपूर ने अपनी सफाई में कहा, “बचपन में मैंने शारीरिक शोषण देखा है। मुझे पता है आप किस बारे में बात कर रहे हो। लेकिन वो एक सिंपल लड़की और एक टैलेंटेड, शानदार, गुस्से वाले और डिस्टर्ब लड़के के बीच की खराब लव स्टोरी थी। ये सब आम जिंदगी में होता रहता है।”
1688814505 339164441 193382016794608 8879733531522106584 n
एक्टर ने आगे कहा, “मेरा पॉइंट ऑफ व्यू है कि प्यार में क्या कभी कुछ खराब नहीं होता? क्या हम सब परफेक्ट इंसान हैं? सबको दूसरा मौका चाहिए होता है। अगर आप कहते हैं कि ये लड़का काफी अच्छा लड़का है, ये सब सही करता है। कोई ऐसा नहीं कहता। आप जाकर प्रोमो देखें हर लाइन प्रोमो में कहती है कि वो डिस्टर्ब है। उसे दिक्कत है। उसे गुस्सा आता है। उसे सोसाइटी एक्सेप्ट नहीं करती है। तो शुरू से ही बताया जाता है कि ये फिल्म ऐसे किरदार पर बनी है। कहीं भी नहीं कहा गया कि वो अच्छा लड़का है। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों के लिए ये सही और गलत था। मुझे लगता है कि लाइफ में सब होता है और हमें उसे दिखाना चाहिए।”
1688814525 318987799 1187581042184655 2820325495372716549 n
एक्टर ने आगे ये भी बोला है कि वो कबीर सिंह के किरदार को ना तो हीरो और ना ही एंटी हीरो के तौर में देखते हैं, उनके लिए तो ये बस स्टोरी का एक किरदार है। एक्टर का कहना है कि हर किरदार अच्छा नहीं हो सकता। जैसे देवदास फिल्म में देवदास अच्छा इंसान नहीं था क्योंकि उसने पारो का शारीरिक शोषण किया। वहीं, शाहिद ने फिर तुरंत क्लीयर किया कि उनके हिसाब से देवदास वैसे शानदार फिल्म थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।