पुलवामा हमले पर ट्वीट कर लोगों के निशाने पर आये शाहिद कपूर, लगी कड़ी फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा हमले पर ट्वीट कर लोगों के निशाने पर आये शाहिद कपूर, लगी कड़ी फटकार

शाहिद कपूर ने भी ट्वीट करके इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की और

बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कायराना आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और पूरा देश इस शहादत पर ग़मगीन है। ये फिदायीन हमला जब हुआ उस समय सीआरपीएफ के जवान डिप्लॉयमेंट के लिए बेस कैंप जा रहे थे।

05 37

इस हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान का जबरदस्त विरोध हो रहा है और इस आतंकी हमले पर देशभर में लानतें डाली जा रही और आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी इस हमले पर बेहद गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने ट्वीट के माध्यम से इस हमले की कड़ी निंदा की है।

04 37

इस आतंकी हमले के ऊपर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने भी ट्वीट करके इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस हमले पर गुस्सा जाहिर किया है पर अपने ट्वीट की वजह से वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है।

01 30

दरअसल शाहिद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा हमारे जवानों पर कायरतापूर्ण हमले के बारे में अभी-अभी सुना। उनके परिवारों के लिए मेरी दुआएं। मैं दुख और सदमे में हूं।” उन्होंने ये ट्वीट आज सुबह किया है जबकि आतंकी हमला कल 14 फरवरी को हुआ था।

02 28

लोगों ने शाहिद कपूर को निशाना बनाते हुए कहा है की कल आतंकी हमला हुआ था और वो अब जागे है। शाहिद कपूर ने ट्वीट तो किया पर उन्हें अपनी गलती पर माफ़ी मांगनी चाहिए।

03 20

इस तरह के मामलों में पहले भी सेलिब्रिटीज लोगों के गुस्से का शिकार हो चुकी है और सेलिब्रिटीज सांत्वना देने जाते है और खुद निशाने पर आ जाते है। अब लोग शाहिद कपूर को कड़े शब्दों में समझा रहे है की पूरा देश कल से गम में डूबा है और उन्हें कोई खबर ही नहीं है।

06 24

एक सोशल मीडिया यूजर के शाहिद कपूर के ट्वीट पर लिखा, डियर, यह कल हुआ था, आपने आज सुना है…. ग्रेट। साथ ही एक यूजर्स ने शाहिद पर करारा प्रहार करते हुए पूछा कि, कि आपका इंटरनेट इतना स्लो है कि आपको एक दिन पहले के हमले की खबर अब मिली।

पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा निंदा नहीं अब बदला चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।