एक बार फिर दुल्हा बनने के लिए तैयार हुए शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर दिया शादी का प्रपोजल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर दुल्हा बनने के लिए तैयार हुए शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर दिया शादी का प्रपोजल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट बटोरते रहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर शाहिद
कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी
निजी जिंदगी को
लेकर भी लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। शाहिद और उनकी वाइफ मीरा राजपूत बी टाउन के
आदर्श कपल कहे जाते हैं। दोनों अपनी रोमांटिक फोटो और वीडियो अक्सर फैंस के साथ
साझा करते रहते हैं। शाहिद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।

1661757632 295419545 837127590582650 5687648395137629430 n

शाहिद की हर तस्वीर पर वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते है। हाल ही में
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी और मीरा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिस लोग
खूब पसंद कर रहे है लेकिन फोटो से ज्यादा एक्टर ने जो कैप्शन लिखा है उस पर सभी की
नजरें अटक गई हैं। लोग एक्टर की पोस्ट पर एक के बाद एक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

1661757648 290917113 751344216004267 7795329246277206361 n

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की हैं जिसमें वह और
मीरा साथ पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीर में शाहिद कपूर व्हाइट कुर्ता पाजामा में
नजर आ रहे हैं
, वहीं मीरा राजपूत ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में
कमाल लग रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर ने सिर पर साफा बांधा
हुआ है
, वहीं मीरा राजपूत ने सिल्वर कलर के हैवी नेकलेस और मांग
टीका से अपना लुक कंपलीट किया है।

अपनी इस फोटो को शाहिद ने शानदार कैप्शन दिया है उन्होंने लिखा, मुझसे शादी करोगी?’ इसके साथ शाहिद
ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत को टैग किया है। एक्टर का के अनोखा कैप्शन फैंस को खूब
पसंद आ रहा है। इस कैप्शन को पढ़कर हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान तैर
जा रही है। इस पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे है।

1661758238 54d03428 385d 42d9 9486 8ee92d4ee5e1

1661758244 98aa4abc 94be 4494 87bd ace08bf298c1

इस तस्वीर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स दोनों के लुक पर फिदा
हो रहे हैं। साथ ही शाहिद कपूर के कैप्शन पर भी खूब मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा
, ‘एक ही जख्म
बार-बार क्यों हरे कर रहे हो
?’ एक यूजर ने लिखा,
शानदार जोड़ी।एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप तो नवविवाहित जोड़े जैसे लग रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।