तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में होंगे शाहिद कपूर, कुछ ऐसा होगा किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में होंगे शाहिद कपूर, कुछ ऐसा होगा किरदार

खबर आ रही है कि शाहिद कपूर को अब तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में कास्ट किया

‘कबीर सिंह’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग अभिनेताओं में से एक है और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स आ रहे है। इन प्रोजेक्ट्स में से साउथ की ब्लॉकबस्टर जर्सी की रीमेक भी है।
 

1571041016 70508659 519272992220811 5469096288801561465 n

खबर आ रही है कि शाहिद कपूर को अब तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में कास्ट किया गया है। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। इसके हिंदी वर्जन का निर्देशन मूल फिल्म के निर्देशक गौथम तिन्नानॉरी ही करेंगे।
1571041023 70626341 503480403802054 286186591686183017 n
 
फिल्म में शाहिद को लिए जाने पर गौथम ने कहा,’मैं अपनी फिल्म ‘जर्सी’ के हिदी रीमेक और इसे राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्सुक हूं और हिंदी दर्शकों के लिए मूल फिल्म के वास्तविक जादू को पुन: जीवंत करने के लिए शाहिद कपूर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।’
1571041031 jersey
‘जर्सी’ के तेलुगू वर्जन में मुख्य किरदार का नाम अर्जुन है। इस किरदार को नानी ने निभाया था। इसमें भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने को लेकर किए गए किरदार के संघर्ष को दिखाया गया है। 
1571041040 801
 फिल्म में अर्जुन का किरदार एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर है जो 30 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करता है और अपने बेटे को क्रिकेट जर्सी गिफ्ट करने और टीम की कप्तानी करने के ख़्वाब को पूरा करना चाहता है। 
1571041046 800
‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक को अल्लु अरविंद, अमन गिल, दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।