शाहिद कपूर भड़के - संजू का किरदार 300 लड़कियों के साथ सोया तब कहां थे कबीर सिंह के क्रिटिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर भड़के – संजू का किरदार 300 लड़कियों के साथ सोया तब कहां थे कबीर सिंह के क्रिटिक

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने फिल्म की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके रास्ते

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह एक ऐसी फिल्म बनकर उभरी जो दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही, लेकिन आलोचकों के लिए परेशानी का सबब थी। फिल्म की रिलीज़ को एक महीने से अधिक हो गया है और अभी भी फिल्म काफी चर्चाओं में है। 
1561451312 hoping for u a certificate shahid on kabir singh 0001
एक तरफ जहाँ फैन सीस फिल्म को बार बार देख रहे है वहीं इस फिल्म को लेकर आलोचनाओं का दौर भी खत्म नहीं हो रहा है।  कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने में कामयाब पर क्रिटिक इसका पीछा नहीं छोड़ रहे है।
1562157839 kabir singh movie (2)
 अब ये नया आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म के मुख्य किरदार को जिस तरह प्रोत्साहित किया गया है वो समाज के लिए ठीक नहीं है। लीड किरदार टॉक्सिक मर्दानगी बताकर गलत चरित्र का प्रचारक बताया जा रहा है। 
1562054306 kabirsinghspcial
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने फिल्म की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके रास्ते में आने वाली आलोचना के बारे में भी बताया। 38 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि पिछले पांच हफ्तों में सफलता उनके लिए शानदार रही और अभी भी ये दौर जारी है। 
1562157848 kabir singh movie (3)
शाहिद कपूर का कहना है की वो डार्क किरदारों को निभाने से पीछे नहीं हटते और ना ही डरते है।  वो असल जिंदगी में कबीर या टॉमी सिंह जैसे किरदार नहीं बन सकते।  साथ ही, शाहिद ने यह समझाने की कोशिश की कि अब दर्शकों को तय करना है की वो क्या देखना चाहते है और क्या बनना चाहते है। 
1564047152 88
शाहिद कपूर ने बार बार हो रही आलोचना का जिक्र करते हुए कहा “हाल के दिनों में ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनमें ऐसे ही किरदार दिखाए गए थे, पर तब किसी ने नहीं टोका। फिल्म संजू का उदाहरण देकर शाहिद ने कहा संजू में एक सीन था, जिसमें वह व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने बैठा था और कह रहा था कि वह 300 महिलाओं के साथ सोया है। मैं यह कहना नहीं चाहता कि मैंने संजू को एन्जॉय नहीं किया है। मैंने पूरी तरह से मैंने यह देखने के लिए देखा कि चरित्र का जीवन कैसा है।
1562157884 kabir singh movie (6)
आपको बता दें कमाई के मामले में कबीर सिंह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। ये तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है जिसमे विजय देवरकोंडा ने लीड रोल निभाया था। 
1561451349 kabir singh 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।