होली पर शाहिद कपूर हुए मीरा संग रोमांटिक, पत्नी को बेहद खास अंदाज में लगाया रंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होली पर शाहिद कपूर हुए मीरा संग रोमांटिक, पत्नी को बेहद खास अंदाज में लगाया रंग

हर साल की तरह इस साल कोरोना काल में बेशक होली का इतना ज्यादा जश्न नहीं देखने को

हर साल की तरह इस साल कोरोना काल में बेशक होली का इतना ज्यादा जश्न नहीं देखने को मिला,लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार्स पर कहीं न कहीं होली का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। जी हां होली के मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है।
1617092102 14
इस दौरान मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत की भी होली कुछ झलकियां सामने आई है। दरअसल शाहिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक बेहद प्यारी वीडियो शेयर की है,जिसमें ये कपल एक दूसरे को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1617092015 13
बूमरैंग वीडियो किया शेयर
शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं ये जोड़ी एक दूसरे को प्यार करते तो नजर आ ही रहे हैं साथ ही बेहद खास तरीके से एक-दूसरे को रंग भी लगा रहे हैं। वैसे अब इन दोनों स्टार्स का यह वीडियो इनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है साथ ही लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 
1617091975 12
इस वीडियो को शाहिद ने शेयर करके इसके कैप्शन में हैप्पी होली लिखा है। वीडियो में मीरा और शाहिद दोनों के चेहरों पर कलर लगा हुआ है साथ ही दोनों एक दूसरे को किस भी करते दिख रहे हैं। मालूम हो शाहिद और मीरा का नाम बॉलीवुड के उन क्यूट कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं,जिन्हें फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही सिनेमाघरों पर अपनी फिल्म जर्सी के साथ दस्तक देंगे। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वहीं इससे पहले शाहिद साल 2019 में फिल्म कबीर सिंह में दिखाई दिए थे जिसको दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।