Shahid Kapoor ने बेटे के जन्म के बाद शेयर की मीरा के साथ ये तस्वीर,रिलैक्स मूड में दिखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahid Kapoor ने बेटे के जन्म के बाद शेयर की मीरा के साथ ये तस्वीर,रिलैक्स मूड में दिखें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Shahid Kapoor और मीरा राजपूत इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे शानदार फेज को

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Shahid Kapoor और मीरा राजपूत इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे शानदार फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। इस क्यूट कपल ने हाल ही में बेटी मीशा के बाद अब अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। बता दें कि पीछले महीने 5 सिंतबर को शाहिद और मीरा की जिंदगी में बेटा जेन शमिल हुआ है।

214557 shahid mita

Shahid Kapoor के फैंस भी उनकी लाइफ में आई इस खुशी से बेहद खुश हैं। यहां तक कि शाहिद ने बेहद अच्छे तरीके से ट्विटर पर बेटे के नाम से अपने फैंस तक को रूबरू भी करवाया था।

377582 shahid 070715 18

बेटे के नाम से दुनिया को रूबरू करवाने पर तब Shahid Kapoor ने लिखा था- ‘जेन कपूर के आने के बाद हम अब कम्पलीट महसूस कर रहे हैं। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बेहद खुश और आभारी महसूस कर रहे हैं।’ शाहिद और उनका परिवार जेन के आने के बाद काफी खुश नजर आ रहा है।

https://instagram.com/p/BngYUS4lS4p/?utm_source=ig_embed

यहां तक कि उनके पिता पंकज कपूर ने भी कहा कि अब शाहिद का परिवार पूरा हो गया है। खैर, अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे Shahid Kapoor और मीरा आम जिंदगी में वापस एक्टिव हो रहे हैं। पिछले कुछ दिन दोनों के लिए घरेलू मोर्चे पर व्यस्तता भरे रहे हैं लेकिन अब दोनों डेली रुटीन में लौटते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी झलक देखने को मिली है।

https://www.instagram.com/p/BkzuIMJFQHq/?utm_source=ig_embed

शाहिद-मीरा फुरसत के पल बिता रहे हैं 

काफी सारी परेशानियों से दो-चार होने के बाद अब शाहिद और मीरा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है। इस वक्त पूरा परिवार भी बेहद खुश नजर आ रहा है। धीरे-धीरे Shahid Kapoor और मीरा आम जिंदगी में वापस एक्टिव हो रहे हैं।

https://instagram.com/p/Bn0fLC2lLA5/?utm_source=ig_embed

इसकी एक झलक Shahid Kapoor ने इंस्टाग्राम पर दिखाई है। दोनों एक सोफे पर बैठे हुए हैं और कुछ बातें हो रही हैं जिस पर मीरा हंसती हुई नजर आ रही हैं।

batti gul meter chalu 1 10 1533991625 333211 khaskhabar

बता दें कि Shahid Kapoor इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं। शाहिद कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी।

Screenshot 1 36

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।