शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ ने दूसरे दिन दिखाया कमाल, ‘केजीएफ 2’ से अभी भी है काफी पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ ने दूसरे दिन दिखाया कमाल, ‘केजीएफ 2’ से अभी भी है काफी पीछे

कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो

सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ की कमाई काफी तेज़ चल रही है। जिस वजह से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ डगमगाती हुई दिखाई दे रही है। बता दें, कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग और कहानी को क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बिज़नेस काफी ठंडा दिखाई दे रहा है।
1650798369 jersey 1200 1
आपको बता दें कि धीमी ओपनिंग के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। फिल्म जर्सी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई करने के बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने थोड़ा सा दम दिखाया है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन थोड़ी ग्रोथ देखी गई है। हालांकि फिर भी ये कमाई यश स्टारर केजीएफ के मुकाबले बेहद कम ही है जबकि इसे रिलीज हुए 10 दिन पूरे भी हो चुके हैं।
1650798496 77e54a32 9b68 4e96 b54e cf399800b9b2
जानकारी के अनुसार, एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर अपना खाता खोला था, जो उम्मीद से काफी कम दिखाई दिया। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल देखने को मिली। एक ट्रेड एनालिस्ट  के मुताबिक,  फिल्म जर्सी का दूसरे दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में देखा जाए तो शाहिद की फिल्म ने दो दिनों में कुल 9.50 करोड़ की कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखकर साफ नज़र आ रहा है और साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन दूसरे वीकेंड तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है। फिल्म ‘जर्सी’ को जहां बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 से तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है, वहीं इसके पास कमाई के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आपको बता दें कि, 29 अप्रैल को फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ भी रिलीज़ होने वाली हैं। माना जा रहा है कि ऑडियंस इन फिल्मों की तरफ अगर जाएगी तो ‘जर्सी’ का बिज़नस भी गिर सकता है।
1650798664 278542690 4615058075261104 4057687080042970718 n
साथ ही आपको फिल्म जर्सी के बारे मे भी बता दें, तो इस फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहें हैं। ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ने ही हिंदी वर्जन को भी बनाया है। इस फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में एक्टर शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में दिखाई दे रहे है। वीकेंड पर तो फिल्म जर्सी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अभी भी ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई कर पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।