Shahid Kapoor की ‘Farzi’ ने दुनियाभर में मचाया कोहराम, सुपर सक्सेस पर एक्टर ने कहा - 'इसे कहते हैं सुपरनोट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahid Kapoor की ‘Farzi’ ने दुनियाभर में मचाया कोहराम, सुपर सक्सेस पर एक्टर ने कहा – ‘इसे कहते हैं सुपरनोट’

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर अब इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ की सुपर सक्सेस को

राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फर्जी’ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अब अपना खाता खोलने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म फ़र्ज़ी के लिए काफी चर्चित हो रहे हैं। फिल्म में उनके द्वारा किया गया अभिनय प्रदर्शन की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10  फरवरी को रिलीज किया गया था। 
1676454864 325373921 687518309582170 2019916116078531165 n
जिसमे बॉलीवुड के कबीर सिंह का ओटीटी डेब्यू उनकी चहीती ऑडियंस को काफी शानदार लगा साथ ही शाहिद के फैंस इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पांस भी दे रहे हैं, वहीं अब ये सीरीज न सिर्फ इंडिया में बल्कि ग्लोबली हिट हो चुकी है। कई देशो में तो ‘फर्जी’ टॉप 10 की लिस्ट में आ चुकी है जोकि इस फिल्म की काफी बड़ी सफलता हैं। और इस बात की जानकारी खुद शाहिद ने अपने इंस्टा पर दी है। 
टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुई शाहिद की ‘फ़र्ज़ी’

बता दें कि शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर फिल्म ‘फर्जी’ के पोस्टर के साथ शेयर किया है कि उनकी सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ इंडिया सहित कई देशों में हिट हो रही है जिसे बताते हुए एक्टर बेहद खुश नज़र आये, ये सीरीज यूएस, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और यूएई समेत टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। इसी पोस्ट को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, “ इसे कहते हैं सुपरनोट!!! ‘फ़र्ज़ी’ इस प्यार के लिए थैंक्यू.”

फिल्म में नकली नोटों की कर रहे हैं छपाई 

बात करे फिल्म में शाहिद कपूर द्वारा किया गए अभिनय की तो, फर्जी सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट हैं लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह में वे जालसाज बन जाते हैं जो उनके इस रोल को और भी रोचक बना रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ विजय एक एनफॉर्समेंट ऑफिसर के रूप में उसे ट्रैक करने की कोशिश करते नजर आते हैं। फिल्म में शाहिद अपने दोस्त के साथ मिलकर ‘नकली नोट’ बनाते हैं और रातों-रात अमीर हो जाते हैं। हालांकि उनका ये शॉर्टकर्ट उनके लिए कई मुसीबतें भी खड़ी करता है। ‘फर्जी’ में ‘के के मेनन’, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा ने भी काफी अहम भूमिका निभाई हैं। 
शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट 
1676454929 330179058 1894937517549281 198365644493826472 n
बात अगर शाहिद के वर्क फ्रंट कि, की जाये तो इन दिनों एक्टर की फिर एक बार उनके फिल्म ‘जर्सी’ के प्रोड्यूसर अमन गिल के साथ काम करते नज़र आने की सम्भावना हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये जोड़ी एक रियल लाइफ बेस्ट फिल्म लेकर आ रही है और फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू किया चुका है। हालांकि इस बारे में अबतक ना तो फिल्म मेकर और ना ही एक्टर ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। लेकिन इसके अलावा शाहिद के पास अली अब्बास जफर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ भी है यानी इन दिनों एक्टर फुल ऑन वर्क मोड में बिज़ी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।