Shahid Kapoor ने करीना के प्यार में इस अभिनेत्री के प्यार को ठुकराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahid Kapoor ने करीना के प्यार में इस अभिनेत्री के प्यार को ठुकराया

बॉलीवुड फिल्में आज पूरी दुनिया में छाई हुई है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी

बॉलीवुड फिल्में आज पूरी दुनिया में छाई हुई है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड के सबसे सुदंर अभिनेता में शामिल Shahid Kapoor और करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक हुआ करते थे।

Shahid Kapoor

भले ही करीना कपूर और शाहिद कपूर अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हो और अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हो लेकिर एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड की गलियारों में इनके लव अफेयर की खूब चर्चा हुआ करती थी और आज हम आपको शाहिद के लवरिलेशन से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाने जा रहे हैं।

shahid kapoor kareena kapoor

 शाहिद कपूर प्यार में कुछ इस कदर थी पागल

बात रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ की हो रही है शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टार फिल्म चुप चुपके तो आप सभी को याद होगी। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर,सुषमा रेड्डी और करीना कपूर के लव ट्राएंगल को बहुत सारी कॉमेडी के साथ पर्दे पर दिखाया गया था।

comedy movies chup chupke

इस फिल्म में सुषमा रेड्डी शाहिद की गर्लफें्रड बनती हैं। जबकि शहिद कपूर करीना से प्यार करते हैं तो आज हम बात कर रहे हैं उसी सुषमा रेड्डी की। सुषमा रेड्डी बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की बहन हैं।

Sameera Reddy 1

सुषमा रेड्डी आज एक नामी मॉडल, वीजे और प्रोड्यूसर हैं।सुषमा रेड्डी ने 2005 में आई फिल्म ‘चोकलेट’ से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट अनिल कपूर थे।

Screenshot 1 25

इसके बाद वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डॉन: द चेज बिगेंस अगेन’ और शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘चुप चुपके’ में नजर आईं।सुषमा रेड्डी अभी तक 100 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। सलमान खान के साथ भी उन्होंने एक एड में काम किया।

Screenshot 3 12

एक्टिंग और वीजे में हाथ आजमाने के बाद सुषमा रेड्डी ने 2008 में प्रोडक्शन और फिल्ममेकिंग की दुनिया में कदम रखा। भले ही एक्टिंग से उनका नाता 2005 में जुड़ा लेकिन एड वर्ल्ड में वो पहले से ही राज कर रहीं थीं।

Sushama Reddy

2009 में उन्होंने आर्यन ब्रोज के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस खोला। 2009 में उन्होंने आर्यन ब्रोज के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस खोला।

sushama reddy the globetrotter 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।