शाहिद कपूर संग भरी महफिल में मीरा राजपूत हुई रोमांटिक, वीडियो देख खुली रह गई फैंस की आंखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर संग भरी महफिल में मीरा राजपूत हुई रोमांटिक, वीडियो देख खुली रह गई फैंस की आंखें

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस

शाहिद कपूर और उनकी
वाइफ मीरा राजपूत को बॉलीवुड का मोस्ट क्यूट कपल कहा जाता है। दोनों एक दूसरे पर
प्यार लुटाते देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर यह कपल अपनी रोमांटिक फोटो और वीडियो
शेयर करता रहता है जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। मीरा और शाहिद का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। देखने में यह वीडियो किसी
पार्टी का लग रहा है।
इस क्लिप में
मीरा
, शाहिद संग रोमांटिक होती
और उन्हें लिप-लॉक किस
करती नजर आ रही हैं।

1656493920 73554130 107425713910824 1456858040380385094 n

मीरा-शाहिद का थ्रोबैक वीडियो

1656493928 275100719 1302541286889918 3407802724369196293 n

बॉलीवुड एक्टर शाहिद
कपूर का उनक वाइफ मीरा राजपूत के साथ एक
थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने में किसी पार्टी का लग रहा
है, क्लिप में
मीरा गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद
हसीन लग रही हैं। तो वहीं शाहिद कपूर ब्लैक और गोल्डन कलर के कुर्ते के ऊपर ब्लैक
ब्लेजर पहने काफी डैशिंग लगे हैं।

शाहिद-मीरा करते दिखे लिप लॉक

यह वीडियो एक पैपराजी अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो में शाहिद और मीरा
एक साथ कपल डांस करते दिख नजर आ रहे है तभी अचानक से मीरा सबके सामने शाहिद को
अपनी ओर खींचती हुई लिप लॉक किस करने लगती है। कपल का ये वीडियो फैंस का खूब
अटैंशन ग्रैब कर रहा है। हर किसी को शाहिद और मीरा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही
है।

कपल की बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल 

1656493703 screenshot 4

1656493708 screenshot 5

1656493713 screenshot 6

1656493718 screenshot 7

1656493722 screenshot 8

1656493729 screenshot 2

वीडियो में कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, जिसने एक बार फिर
फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को अबतक 1 लाख 94 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल
चुके हैं। वहीं फैंस क्लिप पर कॉमेंट कर दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा,
द रियल कपल गोल। दूसरे ने लिखा, बहुत प्यारा मैं
इस जोड़े से प्यार करता हूँ।
एक अन्य ने मजाक
बनाते हुए लिखा,
घर पर नहीं करते क्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।