एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ एक बार फिर जोड़ी बनाने को तैयार हैं शाहिद कपूर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ एक बार फिर जोड़ी बनाने को तैयार हैं शाहिद कपूर!

करीना कपूर और शहीद कपूर की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे। एक समय दोनों बॉलीवुड की

करीना कपूर और शहीद कपूर की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे।  एक समय दोनों बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक कही जाती थी।  दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फ़िल्में भी दी हैं।  जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं।  बॉलीवुड की गलियारों में दोनों के अफेयर के भी चर्चे खूब चले थे। वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जब वी मेट’ करीना कपूर ने शाहिद के कहने पर ही की थी। जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहिद ने उन्हें बताया था कि इस फिल्म में फीमेल करैक्टर को काफी वेटेज दिया गया है इसलिए उन्हें यह फिल्म करना चाहिए।  वही अब फिर ऐसी खबरे सामने आ रही हैं की करीना और शहीद की जोड़ी एक बार फिर परदे पर छाने वाली हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई हैं उसके लिए आपको ये पूरी रिपोर्ट पढ़नी पड़ेगी।  
1658470325 677
कहा जाता की हैं फिल्म ‘जब वी मेट’ में दोनों की जोड़ी परदे पर तो खूब हिट रही थी। लेकिन रियल लाइफ में इसी फिल्म के बाद दोनों के बीच दूरियां आनी शुरू हो गयी थी। अब इसे भी एक इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहिद कपूर और करीना का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि फिल्म परदे पर काफी हिट रही थी। और इसी फिल्म से दर्शको को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आने लगी थी। वही करीना और शाहिद की जोड़ी सिर्फ फिल्म ‘जब वी मेट’ में ही नहीं बल्कि और कई फिल्मों में भी देखी गयी हैं जिनमे ‘फ़िदा’ और ‘चुपचुप के’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वही ब्रेकअप के बाद एक बार जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वे कभी दोबारा करीना कपूर के साथ काम करेंगे ? तब शाहिद ने कुछ ऐसा जवाब दिया था जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1658470942 1364654 shahidkapoorwithkareenakapoorcopy 1490352170
इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा कि, ‘बतौर एक्टर यदि मेरे प्रोड्यूसर मुझे गाय और भैंस से रोमांस करने के लिए कहेंगे तो मैं वो भी करूंगा क्योंकि बतौर एक्टर यही मेरा काम है’ हालांकि उस समय शहीद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रहे थे।  वही अब शहीद बॉलीवुड के हिट हीरोज की लिस्ट में जाने जाते हैं। और बॉक्स ऑफिस पर शहीद ने कई हिट फ़िल्में भी दी हैं। जिनमे ‘कबीर सिंह’ शाहिद के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है। 
वही दोनों कलाकारों की वर्क फ्रंट की बात करे तो वहीं, हाल ही में शहीद की फिल्म ‘जर्सी’ परदे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर सकी जैसी इससे उम्मीद थी। वहीं, बात करें करीना कपूर खान की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगी।
1658470661 905747 shahidkareena 1434618118
 इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान भी नजर आने वाले हैं।  वही करीना लम्बे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही हैं।  ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर कितनी कमाल दिखती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।