शाहिद कपूर की नयी फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज़ हो चुकी है। क्रिटिक्स को फिल्म काफी पसंद आयी है और दर्शको का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस से शाहिद कपूर और ‘जर्सी’ की टीम काफी खुश है। फिल्म में शाहिद के साथ साथ टीवी एक्टर ‘मृणाल ठाकुर’ भी दिखाई देंगी।
सिनेमाघरों में जर्सी लग चुकी है। दर्शको को फिल्म अच्छी लग रही और क्रिटिक्स ने भी जर्सी को अच्छे नंबर दिए है। लेकिन इस फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर किसी और वजह से लोगो की अटेंशन ले रहे है वो भी गलत तरीके से। दरअसल बात ये है की शाहिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह फिल्म की को-एक्टर मृणाल ठाकुर को इग्नोर करते नज़र आ रहे है।
फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में मृणाल मीडिया के कैमरा को पोज़ दे रही थी। वही फिर शाहिद आ गए जिसके बाद मीडिया पर्सन ने शाहिद को भी मृणाल के साथ एक पिक्चर क्लिक करने को कहा। शाहिद मृणाल के पीछे ही खड़े रहे कुछ देर और फिर वह से चले गए। जबकि मृणाल ने अपने हाथ भी आगे बढ़ाये शाहिद के साथ पिक्चर क्लिक करने के लिए।
वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है की मृणाल शाहिद के इस बेहेवियर के बाद कुछ देर बाद ही वहां से चली गयी। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग शाहिद को ट्रोल कर रहे है और उन्हें खरी खोटी सुना रहे है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ” घमंड अभी भी वही का वही है”। वही कुछ users ने उन्हें फ्लॉप एक्टर तक कह दिया।
आपको बता दे पिछले एक साल से ये फिल्म रिलीज़ होने वाली थी मगर हर बार रिलीज़ से कुछ दिन पहले ही कैंसिल हो जाती थी। ‘जर्सी’ इसी नाम से बानी साउथ कि फिल्म ‘जर्सी’ कि रीमेक है जिसमे नेचुरल स्टार नानी नज़र आये थे।