फिल्म 'Jab We Met' में चश्मे के लिए लड़ गए थे Shahid Kapoor, मेकर्स ने कह दिया, "पागल हो क्या? " - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Jab We Met’ में चश्मे के लिए लड़ गए थे Shahid Kapoor, मेकर्स ने कह दिया, “पागल हो क्या? “

 

बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर’ बॉलीवुड के काफी टैलेंटेड एक्टर हैं, बॉलीवुड में करीब 20 साल से अपने एक्टिंग से लोगो को एंटरटेन कर रहे है। शाहिद ने कमीने , हैदर , कबीर सिंह, जैसी तमाम फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। लेकिन उनकी एक फिल्म जो लोगों के कभी ज़हन से नहीं उतर पाई वो है ‘जब वे मेट’ .जब वी मेट में आदितय कश्यप के रोल को शाहिद ने परदे पर ऐसे उतारा कि हर लड़की के ड्रीम बॉय बन गए। वो लड़कियों के लिए फॉरएवर ग्रीन फ्लैग बन गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद ने इस कैरेक्टर के लिए फिल्म के मेकर्स से पंगा ले लिया था। जिसकी वजह से उन्हें पागल भी कह दिया गया था। 

4328 shahid kapoor surprises his fans by entering a random screening of jab we met shares a reaction vide

दरसल शाहिद इस फिल्म में आदित्य कश्यप के कैरेक्टर को डेप्थ देने के लिए चश्मा पहनना चाहते थे। लेकिन ये बात मेकर्स को गवारा नहीं हुई और उन्होंने शाहिद को ‘r u mad? ‘ कह डाला। हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में ‘साशा’ ने कहा, ‘“मैंने हर किसी से लड़ाई की। मैंने कहा, ‘मैं इसके लिए चश्मा पहनना चाहता हूं,’ और हर किसी ने कहा, ‘क्या तुम पागल हो?’ हीरो चश्मा थोड़ा पहनता है? तू गाना कैसे गाएगा?”

shahid kapoor sad

शाहिद ने बताया कि उन्हें मेकर्स को क्लैरिफाई करना पड़ा कि आदित्य कश्यप का कैरेक्टर  फिल्म के स्टार्ट में ट्रैन से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश करता है। और शाहिद ने मेकर्स को समझाने की कोशिश  की कि जब गाना गाने की बात आएगी तब वो चश्मा उतार लेंगे लेकिन जवाब में उनको ‘ तुम पागल हो गए हो क्या ? ये एक लव स्टोरी है। ‘ ही सुनने को मिला। 

jabwemetsequel41694935393

शाहिद ने आगे कहा, ‘“मुझे ऐसा लगा कि इससे कम से कम लोग मुझे एक अलग लुक में देख पाएंगे । वरना मैं तो अपनी हर फिल्म में एक जैसा ही दिखता था। और फिर मैंने अपनी बॉडी को फिजिकली चेंज करना शुरू किया जिससे मुझे काफी स्ट्रांग डिसीजन लेने के लिए हेल्प मिली। जैसे फिल्म ‘कमीने’ में मैंने के टोटली डिफरेंट करैक्टर प्ले किया उससे पहले लोगों ने बस मुझे एक क्लीन शेव और सॉफ्ट बॉय के करैक्टर में ही देखा था। ‘

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।