'जींस पहन लो...' क्यों शाहिद कपूर से वाइफ मीरा ने कही ये बात, बेडरूम वीडियो में खुले कपल के कई राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जींस पहन लो…’ क्यों शाहिद कपूर से वाइफ मीरा ने कही ये बात, बेडरूम वीडियो में खुले कपल के कई राज

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी

बॉलीवुड के क्यूट
कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हमेशा ही कपल गोल्स देते रहते हैं। मीरा और शाहिद
की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है और दोनों भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक
भी मौका नहीं छोड़ते है। उनकी रोमांटिक तस्वीरें और कोजी वीडियोज इंटरनेट पर वायरल
होते रहते है जिन्हें उनके चाहने वाले बहुत पसंद भी करते हैं।

1669102146 285191399 569643164576618 8760756885068484426 n

इस बार शाहिद और
मीरा का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद
लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है और कपल के इस वायरल वीडियो पर एक के बाद एक मजेदार
कॉमेंट कर रहे हैं। कपल का ये बेडरूम वीडियो उनके चाहने वालों और फैंस को तो काफी
पसंद आ रहा है।

शाहिद कपूर सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो आए दिन अपनी और अपनी फैमली की फोटो और वीडियो
फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। वहीं इस बार एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी
वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और उनकी वाइफ मीरा बेड पर नजर आ रहे हैं। जहां
शाहिद बेड के एक किनारे पर बैठे हुए है और उनकी साइड में मीरा बेड पर अपने हाथ के
सहारे से लेटी हुई हैं।

1669102162 290917113 751344216004267 7795329246277206361 n

वीडियो में देखा जा
सकता है कि शाहिद अपनी वाइफ मीरा
से पूछते है कि,
मुझमें तुम्हारी पसंदीदा
चीज़ क्या है
, मीरा?”
उन्होंने उत्तर दिया, “मैं खुद।” मीरा का जवाब सुनकर शाहिद कहते
है कि मैं सीरियसली पूछ रहा हूं जिसके बाद मीरा कहती है कि
अब तुम फाइनली जींस पहन रहे हो मीरा की बात सुनकर शाहिद कहते हैं कि क्या आपको मेरी टांगे
अच्छी नहीं लगती
, शाहिद की बात सुनकर मीरा हंसने
लगती हैं और कहती हैं कि इसे जल्दी बंद करो।
अब इसे बंद करो शाहिद।

1669102314 screenshot 1

1669102319 screenshot 2

1669102325 screenshot 3

1669102330 screenshot 4

1669102335 screenshot 6

1669102341 screenshot 7

इस वीडियो को शेयर
करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा,
ये सब मेरे लेग्स के बारे में हैं, क्यों मीरा कपूर। एक्टर के इस वीडियो को अब
तक हजारों लोग लाइक कर चुके है और वीडियो पर खूब सारे कॉमेट्स भी आ रहे हैं।
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने कपल के क्यूट वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा,
हाहाहाहाह सो
क्यूट।
वहीं इसके अलावा शाहिद के फैंस भी उनके इस वीडियो को क्यूट बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।