शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत संग खूब लगाए ठुमके, रोमांटिक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत संग खूब लगाए ठुमके, रोमांटिक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दिल्ली में आयोजित पार्टी में जमकर डांस करते नजर आए। वीडियो में शाहिद

बॉलीवुड एक्टर शाहिद
कपूर एक बेहतरीन डांसर है और इस बात में तो कोई शक नहीं है। हालांकि अभिनेता की
वाइफ मीरा राजपूत भी डांस के मामले में शाहिद को पूरी टक्कर देती है। सोशल मीडिया
पर शाहिद और मीरा का एक कपल डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मीरा और शाहिद
एक डांस थिरकते नजर आ रहे है।

1660803403 285822973 706739110551867 3428614561506023023 n

इस वीडियो पर फैंस
भी जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। शाहिद के डांस मूव्स ने तो एक बार फिर सबको उनका
दीवाना बना दिया है, एक्टर के फैंस ही नहीं बल्कि मीरा खुद शाहिद के डांस की कायल
हो गई है और उन्होंने तो अपने पति और एक्टर शाहिद कपूर से दोबारा शादी करने की
इच्छा तक जाहिर कर दी है।

1660803417 290917113 751344216004267 7795329246277206361 n

मीरा राजपूत ने अपने
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह और शाहिद कपल डांस करते दिख रहे
हैं। वीडियो में क्यूट कपल
ब्रूनो मार्स के
गाने
मैरी यूपर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। व्हाइट शर्ट
और ब्लैक पैंट में शाहिद जितने हैंडसम लग रहे है वहीं येलो ड्रेस में मीरा उतनी ही
खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें कि ये डांस वीडियो मीरा राजपूत के पैरंट्स की 40वीं एनिवर्सरी पार्टी का है जिसे उन्होंने
दिल्ली में सेलिब्रेट किया था। इस रोमांटिक डांस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने
कैप्शन में लिखा,
मुझे लगता है कि मैं
तुमसे शादी करना चाहता हूँ! मम्मा और डैडी के
40 साल पूरे होने का जश्न।
आप लोग हमें एवरलास्टिंग
लव  में विश्वास
दिलाते हैं

Mira Rajput Kapoor Father 62nd Birthday | मीरा राजपूत कपूर ने अपने पिता को  विश किया बर्थडे

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही द फैमिली मैन क्रिएटर्स राज और
डीके की एक आगामी वेब सीरीज़ में भी दिखाई देंगे। एक्टर आखिरी बार तेलुगू फिल्म
जर्सी के हिंदी रीमेक में देखे गए थे। हालाँकि
, कोविड महामारी और थिएटर
बंद होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में असफल रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।